धौलपुर: जिले के राजाखेड़ा पंचायत समिति सभागार में जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की सरकार द्वारा संचालित समस्त योजनाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा बैठक संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा, कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद चेतन चौहान एवं उपखंड अधिकारी राजाखेड़ा देवी सिंह सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैठक को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त सांवरमल वर्मा ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि सभी योजनाओं का पात्र व्यक्ति एवं आमजन को लाभ मिले यह सरकार की मंशा है. हमें टीम भावना से मिलकर काम करने की आवश्यकता है हर पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित करना.


कार्यों में लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई के संकेत


हमारा नैतिक कर्तव्य एवं दायित्व है कार्य में लापरवाही एवं शिथिलता बरतने वाले कार्मिक खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस अवसर पर सर्वप्रथम उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की विभागीय समीक्षा की और समीक्षा में विस्तारपूर्वक एक-एक बिंदु वार चर्चा की चिरंजीवी योजना में शेष रहे. व्यक्तियों का पंजीयन ना होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उन्होंने शीघ्र अपने लक्ष्य को पूरा करने हेतु ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी निर्देशित किया इस कार्य में सभी विभाग समन्वय से कार्य कर ब्लॉक स्तर के अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.


चिरंजीवी योजना में प्रत्येक परिवार का पंजीकरण आवश्यक रूप से हो यह मुख्यमंत्री महोदय की मंशा है इसमें सभी विभाग समन्वय से कार्य करें इस कार्य में स्वास्थ्य मित्रों ईमित्र संचालक सहित सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी का सहयोग लें और हरगांव ग्राम पंचायत में इसका प्रचार प्रसार कर प्रत्येक परिवार को चिरंजीवी योजना में पंजीकृत कराना सुनिश्चित करें. 


विभिन्न कार्यों की हुई समीक्षा बैठक


वहीं, संभागीय आयुक्त वर्मा स्वास्थ्य विभाग की प्रगति से नाखुश दिखाई दिए और विभाग की प्रगति और कार्यशैली सुधारने के निर्देश दिए. इस अवसर पर संभागीय आयुक्त द्वारा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास एवं प्रधानमंत्री आवास योजना सहित सभी कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की विकास अधिकारी राकेश सिंघल द्वारा ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज एवं प्रधानमंत्री आवास सहित सभी महत्वपूर्ण योजना की प्रगति प्रस्तुत की वर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सामुदायिक शौचालयों की शत-प्रतिशत उपयोगिता शौचालय का भुगतान सहित ओडीएफ प्लस के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की.


इस संदर्भ में राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की प्रगति की प्रस्तुत की तत्पश्चात पीएचईडी पीडब्ल्यूडी खाद्य एवं आपूर्ति सामाजिक सुरक्षा महिला बाल विकास विभाग अन्य विभागों की समीक्षा बिंदुवार ली गई संभागीय आयुक्त वर्मा ने शिक्षा विभाग एवं महिला विकास विभाग को निर्देशित किया कि शेष पालनहार के अध्ययन प्रमाण पत्र जारी कर देकर शत प्रतिशत सत्यापन कराया जाना सुनिश्चित करें.


बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल द्वारा बैठक में संबोधित करते हुए सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे सामूहिक रूप से मिलकर से परिवारों का चिरंजीव योजना में पंजीकरण कराया जाना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें एवं सभी विभागीय अधिकारी-कर्मचारी आपसी समन्वय से कार्य करें विभागीय अधिकारी कर्मचारियों को विभागीय प्रगति सुधारने के निर्देश दिए इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी चेतन चौहान उपखंड अधिकारी देवी सिंह विकास अधिकारी राकेश सिंघल स्वच्छता प्रभारी एवं संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा तहसीलदार दिनेश चंद्र सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे.


Reporter- Bhanu Sharma