Dholpur: धौलपुर में पुलिस अधिकारियों ने रीको क्षेत्र में नकली मिठाई और केक बनाने की दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया है. दोनों फैक्ट्रियों से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली मिठाई बनाने की सामग्री जब्त की है. इसमें पाम ऑयल, सिंथेटिक पाउडर तथा अन्य सामग्री शामिल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- राजस्थान में यहां ईद मना रहे हैं मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, ऐसे दी फैंस को बधाई


 


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह मीणा तथा सीओ सीटी प्रवेन्द्र महेला ने दो अलग-अलग जगह छामामार कार्रवाई कर फैक्ट्र्रियों को पकड़ा है. इससे फैक्ट्री संचालकों में हड़कंप मच गया. वहीं श्रमिकों से पुलिस ने पूछताछ शुरू की. साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी नमूने लेने के लिए सूचना दी है. 


क्या कहना है पुलिस का
सीओ सिटी प्रवेन्द्र महेला ने बताया कि एएसपी को जरिए मुखबिर सूचना मिली थी कि रीको में दो फैक्ट्रियों में नकली मिठाई और केक बन रहा है. इस पर दो अलग-अलग टीम गठित की गई. साथ ही एक साथ दोनों फैक्ट्रियों पर छापा मारा गया. 


इसमें एक फैक्ट्री में करीब 40 क्विंटल तैयार नकली मावा मिला है. वहीं, 40 से 50 कट्टे सफेद पाउडर तथा 300 से 400 के बीच रिफाइण्ड तेल के पीपे मिले हैं. वहीं दूसरी फैक्ट्री में 5 क्विंटल नकली मावा तथा सामग्री मिली है.


Reporter- Bhanu Sharma