बाड़ी: पुराने विवाद को लेकर 2 पक्षों में फायरिंग, 2 सगे भाइयों सहित 3 के लगे गोली के छर्रे
गोली के छर्रे लगने से घायल हुए सुरेश पुत्र दलेल ने बताया कि गांव के दूसरे पक्ष के रामकुवंर, नेता गुर्जर और भगवान सिंह अपना वर्चस्व दिखाते हैं. गांव में दबंगई के चलते दूसरे पक्ष के लोग उन्हें दूध निकालने के लिए घर से नहीं निकलने देते.
Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के कंचनपुर थाना क्षेत्र के लालोनी गांव में पुराने विवाद को लेकर शुक्रवार दो पक्षों में फायरिंग हो गई. इससे एक पक्ष के दो सगे भाइयों सहित तीन लोग गोली के छर्रे लगने से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल धौलपुर लाया गया, जहां एक घायल की हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं 2 घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी है.
गोली के छर्रे लगने से घायल हुए सुरेश पुत्र दलेल ने बताया कि गांव के दूसरे पक्ष के रामकुवंर, नेता गुर्जर और भगवान सिंह अपना वर्चस्व दिखाते हैं. गांव में दबंगई के चलते दूसरे पक्ष के लोग उन्हें दूध निकालने के लिए घर से नहीं निकलने देते.
यह भी पढे़ं- अस्पताल में तड़प-तड़प कर महिला की मौत, भाई बोला- दहेजलोभियों ने मेरी बहन की जान ले ली
सुबह के समय जब सुरेश पक्ष के लोग भैंस का दूध निकालने के लिए घर से निकले तो दूसरे पक्ष के लोगों ने अपना वर्चस्व दिखाते हुए उन्हें दूध निकालने से मना कर दिया, जिसको लेकर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हो गया. झगड़े के दौरान नेता और रामकुवंर पक्ष के करीब 3 दर्जन लोगों ने उनके घर पहुंच कर अंधाधुंध फायरिंग कर दी, जिससे गोली के छर्रे लगने से सुरेश पुत्र दलेल और उसका भाई देवेंद्र और भतीजा वकील पुत्र रामजीलाल घायल हो गया.
भैंस भी हुई घायल
झगड़े की सूचना मिलते ही कंचनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग गए. फायरिंग के दौरान 3 भैंसों के भी गोली के छर्रे लगे हैं.
Reporter- Bhanu Sharma