Dholpur: राजस्थान के धौलपुर में संयुक्त सचिव भारत सरकार एवं केंद्रीय जिला प्रभारी राजेश यादव ने जिले में अपने भ्रमण के दिन जल शक्ति मंत्रालय के अंर्तगत चल रहे कैच द रेन अभियान के तहत जिलेभर में जल संरक्षण योजना के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक चर्चा की.
 
कैच द रेन अभियान के अंतर्गत वर्षा जल का संचयन रेन वाटर हार्वेस्टिंग ए परंपरागत जल स्रोतों का जीर्णोद्धार, अमृत सरोवर, वृक्षारोपण सहित अन्य कार्य व्यापक पैमाने पर किए जा रहे हैं. बैठक के दौरान संयुक्त सचिव ने अमृत सरोवर के निर्माण संबंधी जानकारी लेकर सरोवरों के आस-पास फलदार वृक्ष लगाने के निर्देश दिए, जिससे की आमजन के साथ-साथ पशु-पक्षियों को भी उनका लाभ मिल सके एवं पाल की कटाव रोकने में भी मदद मिले.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के तहत कराए गए तालाब एवं पोखरों की पालों पर पत्थर की पिचींग करना सुनिश्चित करें और बनाए गए तालाब एवं पोखरों में हमेशा पानी रहना आवश्यक है और कृषि कार्य हेतु सिचाई के लिए पानी लेने वालों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए. 


उन्होंने कहा कि वाटर रिसोर्स के तहत अन्य विभागों द्वारा कराए गए एनिकट, पोखर, चैक डैम के कार्यों को विभागीय कार्य योजना में लेते हुए कार्यों की जिओ टैग एवं फोटो ड्राफ्ट होने के साथ ही वाटर शैड की प्रगति में दर्ज किया जाना सुनिश्चित करें. 


ग्रामीण विकास के कार्यों के लिए एरिया वाईज सैटेलाइट से कार्य लेकर प्लान तैयार किया जाना सुनिश्चित करें. पंचायती राज द्वारा किए गए कार्यों का उपयोगिता प्रमाण पत्रा पोर्टल पर अपलोड किया जाए. उन्होंने उप वन संरक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि वाटर शैड के तहत लालपुर, शामौर, सदापुर एवं अन्य स्थानों पर कराए गए निर्माण कार्यों की पालों पर प्लान्टेशन कराया जाए. 


यह भी पढ़ेंः जयपुर में ACB का एक्शन, चीफ फायर ऑफिसर को रिश्वत लेते पकड़ा, इस एवज में मांगी थी घूस


प्लानटेशन कराने के लिए गांव वालों की मदद लेकर बरगद, नीम, आम, जामुन, पीपल इत्यादि के फलदार पौधो का रोपण किया जाए, जिससे पशु पक्षियों एवं जंगली जानवरों को लाभ मिल सके. कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने जिले में कराए गए निर्माण कार्यों की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारी को दिए गए दिशा-निर्देशों की पालना आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी कटीले वृक्षों के स्थान पर फलदार पौधे लगाये जाने के प्रयास करें. बैठक में संबंधित अधिकारी मौजूद रहे. 


Reporter-Bhanu Sharma


धौलपुर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें. 


अन्य खबरें 


क्यों IAS टीना डाबी इंस्टा पर कह रही 'मारे हिवड़ा में नाचे मोर'? वायरल हुई कुछ खास फोटोज


जैसलमेर की कलेक्टर टीना डाबी ने शेयर की ऐसी तस्वीरें, लोगों ने की 'दिलों' की बौछार