Dholpur News: धौलपुर के बाड़ी उपखंड के सैपऊ रोड में एक गल्ला दुकान में चोरी हुई है, साथ में चोर दुकानदार की रुपयों की पेटी को भी चुरा ले गए. घटना के बाद जैसे ही दुकानदार को मामले की जानकारी हुई उसने कोतवाली थाना पुलिस को मौके पर बुलाया.पुलिस द्वारा मामले की जानकारी ली है साथ में सीसीटीवी फुटेज भी चोरी की वारदात को लेकर जारी हुए हैं. जिसमें एक पिकअप गाड़ी में भरकर चोर उक्त सामान को लेकर जाते हुए देखे गए हैं, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़ित दुकानदार नीरज गोयल पुत्र मुरारी लाल गोयल निवासी न्यू गुमट कॉलोनी ने बताया उसकी एक गल्ले की दुकान शहर के सैपऊ रोड पर नाले के पास स्थित है.देर रात्रि को चोरों ने पीछे से दुकान में खिड़की के रास्ते प्रवेश किया.


गेट को तोड़कर चोरी की वारदात की है.चोर बाइक से आये थे जो अपने साथ एक पिकअप गाड़ी भी लेकर आए. जिसमें दुकान में भरे 80 कट्ठे बाजरे,दो कट्टे गेहूं और कुछ कट्टे सरसों के भरकर ले गए है. साथ में दुकान में रखी रुपयों की पेटी भी चोरों द्वारा उड़ाई गई है.


सैपऊ चौकी से महज कुछ कदम दूरी की घटना 
सैपऊ रोड पर चोरों ने जिस स्थान पर वारदात की है वह गुमट चौकी से महज कुछ कदम की दूरी पर है. ऐसे में चोरों में पुलिस का कोई भय दिखाई नहीं दे रहा. सीसीटीवी फुटेज में चोर एक पिकअप गाड़ी में सारे सामान को लेकर जाते देखे गए आई. घटना को लेकर कोतवाली पुलिस जांच में जुटी है.


एक महीने पूर्व ही बोलेरो चोरी का नहीं लगा पता 
चोरों द्वारा सैपऊ रोड पर ही करीब एक महीने पूर्व एक बोलेरो गाड़ी को गैराज से चोरी किया गया था. जिसका मामला पीड़ित बल्लाराम शर्मा ने दर्ज कराया था. पुलिस आज तक बोलेरो चोरी की घटना का पता नहीं लगा पाई है. ऐसे में नागरिक भयभीत दिखाई दे रहे है.