Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक 22 वर्षीय विवाहिता को विद्युत करंट लगने से परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने गंभीर रूप से घायल महिला को बाड़ी के राजकीय सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. महिला का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, बाड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र में अलीगढ़ रोड़ की रहने वाली 22 वर्षीय शबनम पत्नी रवि जाटव अपने घर में खाना बना रही थी और खाना बनाने के बाद गर्मी लगने से हाथ धोकर जब विवाहिता कूलर चलाने के लिए कूलर के तारों को बोर्ड में लगा रही थी तभी एक तार विवाहिता के हाथ से छूट कर उसके शरीर से टच हो गया. 


यह भी पढे़ं- आपकी मुट्ठी में है आपके प्रमोशन का तरीका, ऑफिस में आजमाएं ये आसान उपाय


विवाहिता के शरीर से टच हुए तार में दौड़ रहे विद्युत करंट ने विवाहिता को अपने आगोश में ले लिया. तभी परिजनों की निगाह उस पर पड़ी तो परिजनों के होश उड़ गए और आनन-फानन में परिजनों ने बड़ी मुश्किल से विवाहिता को विद्युत करंट के तारों से छुड़ाया और आनन-फानन में बाड़ी राजकीय सामान्य चिकित्सालय भर्ती कराया है, जहां विवाहिता की गंभीर हालत बनी हुई है और उपचार जारी है.


Reporter- Bhanu Sharma


धौलपुर की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढे़ं- बीवी नहीं मिली तो बाइक पर बैल को बिठाकर घूम रहा युवक, वीडियो देख यकीन करना मुश्किल


यह भी पढे़ं- Chanakya Niti: भरी महफिल में महिलाएं हमेशा नोटिस करती हैं पुरुषों की ये आदतें, नहीं चलने देती किसी को पता