Dholpur: धौलपुर में सोमवार निकलने वाली जन आक्रोश रैली को लेकर बैठक अयोजित हुई. बैठक में रैली के बारे में जिला अध्यक्ष श्रवण वर्मा ने कहा कि राजस्थान सरकार की गलत नीतियों, जन विरोधी नीतियों, बिजली विभाग की मनमानी, चिकित्सालयो की अव्यवस्थाओं , किसानों को ऋण नहीं मिलने के कारण हो रही परेशानियां, युवाओं के लिए रोजगार उपलब्ध नहीं होने से उत्पन्न बेरोजगारी, महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के ऊपर बढ़ रही आपराधिक घटनाओं, कर्मचारियों की परेशानियों, जर्जर सड़क व्यवस्था एवं दम तोड़ती कानून व्यवस्था के विरोध में आयोजित होने वाली 30 मई को जन आक्रोश रैली की तैयारियों को लेकर जिला कार्यालय धौलपुर पर जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेढम के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई. जिसमें रैली की सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गई


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ेंः Aadhaar Card को लेकर सरकार की नई एडवाइजरी, रखें ध्यान, नहीं तो होगा नुकसान 


उन्होंने कार्यकर्ताओं को को संबोधित करते हुए कहा कि जिले भर में हो रही अनियमितताओं एवं ठेकों में धांधली को लेकर हमारे कार्यकर्ता हमेशा से आवाज बुलंद करते आए हैं. इसी आवाज को और प्रखर बनाने के लिए, हम सभी को जनता से जुड़े हुए जन आंदोलनों में अपनी सहभागिता देते हुए आवाज बुलंद करनी चाहिए जन आंदोलनों में हमें बढ़-चढ़कर के भाग लेना चाहिए.


जिससे जन आक्रोश रैली के संयोजक कमल पहाड़िया ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जन-जन की पार्टी है, जो संसद से सड़क तक जनता के लिए संघर्ष करती है. उसी के आगाज में यह जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जाएगा. रैली की शुरुआत पुरानी सब्जी मंडी स्थित गांधी पार्क से होगी रैली सब्जी मंडी के मुख्य मार्ग से होते हुए पैलेस रोड होते हुए गुलाब बाग चौराहा होते हुए जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया जाएगा.


Report- Bhanu Sharma