आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को लेकर SDM को सौंपा ज्ञापन, तुरंत हुई कार्रवाई
धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के उमरेह गांव के लोगों ने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपा और गांव के आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है.
Bari: राजस्थान के धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के उमरेह गांव के लोगों ने दर्जनों की संख्या में एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी राधेश्याम मीणा को ज्ञापन सौंपा और गांव के आम रास्तों में हो रहे अतिक्रमण को हटाए जाने की मांग की है. ग्राम पंचायत उमरेह की सरपंच जगन बाई के पत्र के माध्यम से ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी से कार्रवाई की गुहार लगाई है.
ग्रामीण राजेंद्र मीणा, सालिगराम, रामखिलाड़ी के साथ अन्य ने बताया कि गांव में जो रास्ते हैं उनमें लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. ऐसे में प्रत्येक रास्ते में ना तो वाहन निकल पा रहा है ना लोग ही आमजन बिना परेशानी के गुजर रहे है. इसी के चलते अब गांव की इन रिकॉर्डेड रास्तों में लगातार अतिक्रमण और बढ़ता जा रहा है. किसी ने अपने घर के बाहर वाहन रखने की सीढ़ी बनाई है तो किसी ने पत्थर डालकर ही अतिक्रमण कर लिया है. इसी के चलते गांव के मुख्य रास्ते संकरे हो गए हैं और वाहनों का निकलना मुश्किल हो रहा है.
ग्रामीण हंसराम बाबा और धर्मसिंह ने बताया कि गांव के मुख्य रास्ते से पहले कभी दर्जनों की संख्या में विशिनगीर बाबा आश्रम को जाने के लिए प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में वाहन गुजरते थे और गांव में विशिनगीर बाबा की लक्खी जात के दिनों में तो मेला सा भरता था लेकिन अतिक्रमण से उपजे संकरे रास्तों ने वाहनों का निकलना मुश्किल कर दिया, जिससे अब लोग दूसरे रास्तों से विशिनगीर बाबा के आश्रम जाते हैं और गांव में से निकलना बंद कर दिया.
इसी के चलते ग्रामीण परेशान हैं और उन्होंने गांव की सरपंच जगन बाई को पूरे मामले की जानकारी देते हुए उनके पत्र के माध्यम से उपखंड अधिकारी से अतिक्रमण हटाने की मांग की है. बताया जा रहा कि एसडीएम राधेश्याम मीणा ने मामले में त्वरित संज्ञान लेते हुए तहसीलदार गिरधर मीणा को निर्देश जारी किए हैं कि गांव पहुंचकर आम रास्तों से अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करे, इस दौरान गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे.
Reporter: Bhanu Sharma
यह भी पढ़ें - पुलिस ने 5 दिन में वाहन चोरी की वारदात का किया खुलासा, पूछताछ जारी
अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें