Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी शहर में 17 सितंबर 2022 को कोचिंग सेंटर पर पढ़ने गए विद्यार्थी को अपहरण कर मारपीट करने का मामला सामने आया है. मारपीट का बदमाशों द्वारा वीडियो भी बनाया गया है. जिसे वायरल करने की धमकी भी दी गई है. मारपीट के दौरान ही बदमाशों द्वारा 10 हजार रुपयों की रंगदारी की भी मांग की है. विद्यार्थी के परिजनों द्वारा नामजद आरोपियों के खिलाफ मारपीट का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस मे दर्ज कराए गए मुकदमें में पीड़ित छात्र रकीब पुत्र रफीक ने बताया कि 17 सितंबर शहर के कोचिंग सेंटर पर ट्यूशन की पढ़ाई करने गया. बदमाश युवक आऐ और जबरदस्ती से कोचिंग से बाहर निकालकर उसकी थाप-थप्पड़ों से मारपीट की तथा जबरदस्ती से पीड़ित का अपहरण करके ले गये और कायस्थ पाड़े की पुलिया पर ले जाकर आठ-दस लड़कों ने बुरी तरह से लात,बेल्ट,घूंसों व थाप थप्पड़ों से मारपीट की और मारपीट करते समय लड़कों ने उसकी वीडियो बनाई और मारपीट करने के बाद उससे कहा था तो हमें 10 हजार रुपए खर्चे के लिए दे देना नहीं तो हम तेरी मारपीट की वीडियो वायरल कर देंगे तथा ये शुरुआती घटना कोचिंग के सीसीटीवी कैमरे में मारपीट की घटना कैद है.


ये भी पढ़ें- Jaipur: गुलाबी नगरी में बिखरे शास्त्रीय संगीत के रंग, याद पिया की आयी तो झूमने लगा मन


पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. वहीं पुलिस ने पीड़ित विद्यार्थी के परिजनों द्वारा दी गई तहरीर रिपोर्ट पर नामजद आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की अपराध धारा 143,323,341,365,506 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.


Reporter-Bhanu Sharma