Dholpur: राइट टू हैल्थ बिल के विरोध में चिकित्सकों के सामूहिक अवकाश एवं हडताल पर जाने से मरीजों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो , इस दृष्टिकोण से मुख्यमंत्री सलाहकार एवं विधायक संयम लोढ़ा ने सिरोही जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान विधायक लोढ़ा ने आईसीयू व ट्रोमा सेंटर पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की हडताल के चलते किसी भी मरीज को असुविधा नहीं हो एवं उन्हें त्वरित उपचार मिले यह व्यवस्था सुनिश्चित की जाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

विधायक संयम लोढ़ा ने जिला चिकित्सालय का गहन निरीक्षण कर मरीजों के इलाज की संपूर्ण व्यवस्था का अवलोकन कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कोई भी मरीज इलाज से वंचित नहीं रहें, उन्हें आवश्यक दवाईयां उपलब्ध हों साथ ही आकस्मिक चिकित्सा के लिए ट्रोमा सेंटर में राउंड दी क्लॉक चिकित्सक एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं चाक चौबंद रखी जाए.


प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विरेन्द्र महात्मा ने विधायक लोढ़ा को जानकारी देकर अवगत कराया कि ओपीडी में चिकित्सालय समय प्रातः 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक 9 चिकित्सक उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार कर रहें हैं. साथ ही डे डयूटी दोपहर 3 बजे से रात्रि 9 बजे तक दो चिकित्सक ट्रॉमा सेंटर में एवं दो चिकित्सक एमसीएच विंग में उपलब्ध रहेंगें एवं नाइट डयूटी रात्रि 9 बजे से प्रातः 9 बजे तक भी दो-दो चिकित्सक उपलब्ध रहेंगे.


इसी तरह एमएलसी ड्यूटी में एक चिकित्सक डे डयूटी में व एक चिकित्सक नाईट डयूटी में उपलब्ध रहकर मरीजों का उपचार करेंगे. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि 28 चिकित्सक सामूहिक अवकाश पर एवं 8 रेजिडेन्शियल चिकित्सक हड़ताल पर है.


निरीक्षण के दौरान विधायक लोढा ने मरीजों एवं उनके परिजनों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी लेकर आवश्यक निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान प्रकाश प्रजापति, देवाराम एवं मुख्तीयार खान इत्यादी मौजूद थें.


ये भी पढ़ें-


Pratapgarh News: दूसरे दिन भी अंधेरे में डूबा रहा पूरा शहर, आमजन होते रहे परेशान


बाड़मेर में वाणी उत्सव का आरम्भ, रात में भजन प्रतियोगिताएं हुई आयोजित