बजरंग दल की सूचना पर पुलिस ने ट्रक में भरे गोवंश को कराया मुक्त
गोवंश तस्कर एक गुजरात नंबर ट्रक में भरकर सम्भवत धौलपुर होकर यूपी को ले जा रहे होंगे. बजरंग दल के सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि बाड़ी बजरंग दल एवं गो सेवकों के द्वारा सूचना मिली कि गोवंश से भरा हुआ ट्रक बाड़ी हाइवे पर खड़ा हुआ है.
Dholpur: धौलपुर जिले के सदर थाना पुलिस ने बजरंग दल व गो सेवकों की सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए गोवंश से भरे हुए एक ट्रक को पकड़ा है. ट्रक से 26 गोवंश को मुक्त कराया गया तथा ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
गोवंश तस्कर एक गुजरात नंबर ट्रक में भरकर सम्भवत धौलपुर होकर यूपी को ले जा रहे होंगे. बजरंग दल के सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि बाड़ी बजरंग दल एवं गो सेवकों के द्वारा सूचना मिली कि गोवंश से भरा हुआ ट्रक बाड़ी हाइवे पर खड़ा हुआ है. सूचना पर बजरंग दल व गो सेवकों ने मौके पर पहुंचे देखा वहां एक ट्रक खड़ा था .जिसको चेक किया तो गोवंश मिले. जिसपर इसकी सूचना पुलिस को दी और इससे पहले चालक वहां से भागने में सफल हो गया था.
ट्रक चालक गोवंश भरे ट्रक सम्भवत उत्तरप्रदेश लेकर जा रहा था, लेकिन गो सेवकों की सूचना तथा ट्रक के खराब हो जाने से सभी गोवंशो को जो ट्रक में क्रूरता पूर्व भरे हुए थे उनको मुक्त करवाया. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 26 गोवंश की जान बचाकर उन्हें मुक्त कराया.
सभी गोवंश को बिजोली गौशाला को सुपुर्द कर दिया है गया है. गोवंश अनुच्छेद अधिनियम एक्ट में अभियोग दर्ज किया है. ट्रक नबर के आधार से फरार आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.
Reporter- Bhanu Sharma
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यह भी पढ़ेंः REET Exam 2022: परीक्षा का दूसरा दिन, उतरवाए लड़कियों के दुपट्टे, काटी गई आस्तीनें