Bari: हत्या के प्रयास मामले में 5 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
धौलपुर के बाड़ी में हत्या के प्रयास में पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार, दो अलग अलग जगहों पर दी दबिश.
Bari: धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र की कंचनपुर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया. कंचनपुर थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि विगत माह 16 सितम्बर को लालोनी गांव में दलेल और भगवान सिंह पक्ष के लोगों के बीच पुराने विवाद में खूनी संघर्ष हुआ था. जिसमें फायरिंग के साथ लाठी-भाटा जंग हुई थी और आधा दर्जन लोगों के साथ ही घटना में पशु भी घायल हुए थे.
दोनों पक्षों में वर्चस्व को लेकर हुई इस फायरिंग और खूनी संघर्ष की घटना को लेकर एक पक्ष की श्रीबाई पत्नी भगवान सिंह और दूसरे पक्ष के देवेंद्र पुत्र दलेल गुर्जर द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था. जिसको लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी थी. थाना प्रभारी हेमराज शर्मा ने बताया कि इस मामले में कंचनपुर थाने की विशेष टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए, एक पक्ष के आरोपी देवेंद्र और सुरेश पुत्र दलेल गुर्जर और वकील पुत्र रामजीलाल गुर्जर निवासी लालोनी को नगला विधौरा तिराहे के पास से गिरफ्तार किया है.
वहीं मुखबिर की सूचना पर की गई दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने महुआखेड़ा गांव के पास खेतों से दूसरे पक्ष के रामकुमार और पिट्टल उर्फ तुलसी पुत्र भगवान सिंह को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों से मामले में लिप्त अन्य आरोपियों के बारे में पूछताछ की जा रही.
Reporter - Bhanu Sharma
यह भी पढे़ं- Video: एक कुत्ते ने हिला दिया पूरा सोशल मीडिया, गाया ऐसा गाना कि मंडली भी हैरान हो गई
यह भी पढे़ं- एक बार फिर बिना कपड़ों के कैमरे के सामने आई उर्फी जावेद, महज 2 शंखों से ढका ऊपरी बदन
यह भी पढे़ं- Video: पिंजरे में बंद मुर्गे को मुर्गी ने करवाया आजाद, बाहर निकलते ही लिपट पड़े दोनों