Rajasthan News : सरमथुरा थाना पुलिस ने अंकुश मीणा हत्याकांड में फरार चल रहे इनामी बदमाश आशाराम को गिरफ्तार किया है. आरोपित की गिरफ्तारी पर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय की तरफ से 10 हजार रुपए का इनाम घोषित था. आरोपित करीब छह माह से फरार चल रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


डीएसपी नरेंद्र मीणा ने बताया कि सूचना मिली कि अंकुश मीणा हत्याकाण्ड में फरार चल रहा आरोपित आशाराम पुत्र लाल सिंह गुर्जर निवासी मठ मल्लपुरा थाना सरमथुरा मथारा गांव के जंगल में मौजूद है. जिस पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए इनामी आरोपित आशाराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया. 



गौरतलब है कि मठ मल्लपुरा गांव के रास्ते में छह माह पूर्व आरोपी युवक सहित आधा दर्जन लोगों ने अंकुश मीणा व बड़े भाई के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था. गंभीर चोट लगने के कारण अंकुश की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने आशाराम के साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था.