Dholpur News: प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विजय सिंह के सराहनीय प्रयासों की वजह से शहर के लोगों को बड़ी राहत मिली है. अगस्त 2023 से बंद बड़े पुराने जिला अस्पताल की ओपीडी को पुनः शुरू कर दिया गया है. जिससे शहर के लोगों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा. अब इस अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ जांच और अन्य चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी.

 

5 KM की दूरी पर बना है नया मेडिकल कॉलेज

प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ विजय सिंह ने बताया कि नए मेडिकल कॉलेज एवं जिला अस्पताल का निर्माण शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर बाड़ी रोड पर हुआ है. जबकि पुराना जिला अस्पताल शहर में संचालित हो रहा था. पुराने जिला अस्पताल के सिस्टम को नए भवन में शिफ्ट होने की वजह से शहर के लोगों को भारी परेशानी हो रही थी. इसके लिए शहर के लोगों द्वारा आंदोलन भी किया जा रहा था. 

 

राज्य सरकार को लिखे गए थे पत्र 

उन्होंने बताया शहर के लोगों की समस्या को देखते हुए राज्य सरकार को पत्र लिखे गए थे. जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश में पुराने जिला अस्पताल में फिर से ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है. उन्होंने बताया सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 3:00 बजे तक एवं 3:00 बजे से रात 9:00 बजे तक ओपीडी चालू रहेगी. इसके अलावा मरीजों के लिए प्रमुख टेस्ट जांच एवं अन्य चिकित्सकीय सुविधा भी उपलब्ध रहेंगी.

 

मरीजों की भर्ती के लिए होगी वैकल्पिक व्यवस्था 

मरीज को भर्ती करने के लिए भी वैकल्पिक व्यवस्था की गई है. गंभीर स्थिति के मरीजों को जिला अस्पताल में ही शिफ्ट किया जाएगा. प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार को सीएचसी संचालित करने के लिए भी पत्र लिखा गया है. मरीजों की समस्या को देखते हुए सीएससी को भी शीघ्र चालू कराया जाएगा. फिलहाल पुराने जिला अस्पताल में ओपीडी शुरू होने से शहर के लोगों में खुशी देखी जा रही है. रूटीन टेस्ट एवं सामान्य मरीजों को अब शहर से दूर नहीं भागना पड़ेगा

 


राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!