Rajasthan News: भालू आया..भालू आया बचाओ...बचाओ! किसान चिल्लाया लेकिन तब तक...`
Rajasthan News: भालू आया..भालू आया बचाओ...बचाओ! किसान ने अपनी जान बचाने के लिए आस-पास के लोगों से मदद मांगी. जानिए ये पूरा मामला क्या है?
Rajasthan News: सरमथुरा उपखंड के झिरी गांव में खेत पर कृषि कार्य करने जा रहे एक किसान पर भालू ने हमला कर दिया. जिससे किसान गंभीर घायल हो गया.हमले के दौरान किसान के चिल्लाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और भालू को भगाया.
जिसके बाद घायल किसान राजवीर मीणा को सरमथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां घायल किसान का उपचार जारी है. ग्रामीणों ने भालू द्वारा किसान पर हमले की सूचना वन विभाग की टीम को भी दे दी है.
घायल किसान राजवीर मीणा ने बताया कि वह अपने खेत पर कृषि कार्य करने जा रहा था. तभी रास्ते में अचानक झाड़ियों के बीच में से निकलकर भालू सामने आ गया. भालू ने उस पर हमला कर दिया. उसने भालू से बचने के लिए काफी प्रयास किया, लेकिन सभी प्रयास विफल रहे तो वह चिल्लाया.
चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण वहां पहुंचे और शोर मचा कर भालू को भगाया. जिसके बाद घायल को अस्पताल लाया गया.उसका उपचार जारी है.
जानकारी के अनुसार भालू ने किसान राजवीर के मुंह एवं हाथ पर नाखून से लगातार कई बार हमला किया जिससे वह गंभीर घायल हो गया. क्षेत्र के जंगल में इन दिनों लगातार जंगली जानवरों का मूवमेंट बढ़ता जा रहा हैं. जिससे जंगली जानवर लगातार लोगों पर हमला कर रहे हैं. करीब 2 सप्ताह पूर्व खरगापुरा क्षेत्र में जरख ने अलाव पर ताप रहे दो लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था.
पढ़िए धौलपुर से एक और खबर
धौलपुर के मनिया थाना इलाके के गांव सियापुरा में तहसीलदार देवेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व में भू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया.
पुलिस के सहयोग से की गई कार्रवाई के दौरान 30 बीघा सरकारी जमीन को भूमाफियाओं के कब्जे से मुक्त कराया है. भू माफियाओं ने सरसों एवं गेहूं की फसल की बुवाई कर रखी थी.
तहसीलदार देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया जिला कलेक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश में कार्रवाई की गई है. उन्होंने बताया जिला प्रशासन को शिकायत प्राप्त हुई कि मनिया तहसील क्षेत्र के गांव सियापुरा में भू माफियाओं ने चारागाह भूमि एवं सरकारी रास्तों पर अवैध अतिक्रमण किया है.
तहसीलदार देवेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि भू माफियाओं ने अवैध तरीके से सरसों एवं गेहूं की फसल की बुवाई कर रखी है. शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच पड़ताल की गई. राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर चारागाह भूमि को चिन्हित किया.