Dholpur: धौलपुर शहर में आगामी 10 अप्रैल रामनवमी को भगवान  निकाली जाएगी. इस आयोजन को दिव्य बनाने के लिए धौलपुर के सभी साधु-संतों का आह्वान किया जाएगा. रामनवमी शोभा यात्रा के आयोजन को लेकर गंगाबाई की बगीची में महंत हनुमान दास के सानिध्य में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक का शुभारंभ महेश राजावत, पार्षद रामकुमार शर्मा, वसुंधरा टीम जिला अध्यक्ष विश्वजीत राणा द्वारा भगवान श्रीराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें- अज्ञात वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, एक की मौत, एक शख्स गंभीर रूप से घायल


महंत हनुमानदास जी महाराज ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के बाद ये पहली शोभायात्रा है जो कि बहुत धूमधाम से निकाली जाएगी. शोभा यात्रा सहयोग के रूप में महंत हनुमान दास जी द्वारा 11000 की सहयोग राशि की घोषणा की. वहीं समाजसेवी मुकेश शर्मा, पार्षद रामकुमार, टीम वसुन्धरा राजे, युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्वजीत राणा, हरपाल ठाकुर विश्व हिन्दू परिषद नगर अध्यक्ष ऋषभ गुप्ता आदि ने शोभायात्रा को लेकर अपने-अपने विचार रखें.


बजरंग दल जिला सह संयोजक राम शर्मा ने बताया कि आज रामनवमी शोभायात्रा को लेकर बैठक का आयोजन किया गया है जिसमें शोभायात्रा के रूट को लेकर और शोभायात्रा की भव्यता को लेकर विचार विमर्श किया गया. आगे जल्दी ही दूसरी बैठक का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी को शोभायात्रा को लेकर जिम्मेदारियां दी जाएगी.


Reporter: Bhanu Sharma