Dholpur: धौलपुर में SP ने चलाया अभियान, SI ने बनाये नियमों का उल्लंघन करने वालो के चालान
धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा अभियान. मोटर वाहन अधिनियम के तहत 24 चालान कर 22600 रुपये की वसूली.
Dholpur: धौलपुर के सरमथुरा कस्बे में जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए चलाया जा रहा अभियान. इस अभियान के तहत पुलिस थाना सरमथुरा द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा हैं. थानाधिकारी देवेन्द्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित कर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए एनएच 11बी पर खरेर नदी पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु वाहन चैकिंग व यातायात नियमों की अनुपालना करवाने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए, मोटर वाहन अधिनियम के तहत 24 चालान कर 22600 रुपये की वसूली की गई.
इस दौरान बिना हैलमेट पहने 6 दुपहिया वाहन चालकों के चालान कर 6000 /- रुपये प्रशमन राशि व बिना सीट बेल्ट वाहन चलाने पर 17 चौपहिया वाहन चालकों के चालान कर 16100 रुपये प्रशमन राशि एवं एमवी एक्ट की अन्य धाराओं में एक कार्रवाई कर 200 रुपये प्रशमन राशि तथा एमबी एक्ट के तहत कुल 24 चालान कर कुल 22600 रुपये प्रशमन राशि वसूल की गई. इस दौरान वहां से गुजरने वाले आम नागरिकों, वाहन चालकों व सवारियों से समझाईश की गई कि यातायात के नियमों की पालना करें, जिससे आपका अमूल्य जीवन बचाया जा सके, सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में किसी की जान नहीं जाये एवं सडक दुर्घटनाओं में भी कमी लाई जा सके साथ ही भविष्य में भी यह अभियान जारी रहेगा.
इस कार्रवाई के दौरान थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा, एएसआई जगदीश शर्मा, एएसआई होतम सिंह, हैड कांस्टेबल प्रीतम सिंह, कांस्टेबल अवधेश, कांस्टेबल वासुदेव, कांस्टेबल सुमेर सिंह, चालक संदीप शर्मा सहित पुलिस जाब्ता मौजूद रहा.
Reporter - Bhanu Sharma
यह भी पढ़ेंः
Aaj Ka Rashifal: मिथुन को आज मिल जाएगा लव पार्टनर, मीन को साथी से मिलेगा प्यार