राखी में दिखा ऑनलाइन शॉपिंग का असर, बिक्री कम होने से दुकानदार मायूस
ऑनलाइन शॉपिंग की बजह से ग्राहक बहुत कम ही आ रहे. यही कारण है कि दुकानदारों को लागत भी निकलना भी मुश्किल हो रहा है.
Baseri: धौलपुर जिले के बसेड़ी विधानसभा के सरमथुरा उपखंड में इन दिनों राखी के त्योहार की वजह से बाजारों में चहल-पहल जरूर बनी हुई है, लेकिन राखी विक्रेता मायूस नजर आ रहे है. राखी बिक्रेता दीपू जिंदल ने बताया कि त्योहार को देखते हुए उनके द्वारा फैंसी डिजाइनों की राखियां लाई गई हैं, लेकिन ऑनलाइन शॉपिंग की बजह से ग्राहक बहुत कम ही आ रहे. यही कारण है कि लागत भी निकलना मुश्किल हो रहा है.
इस वक्त दुकानदारों के द्वारा 5 रुपये से लेकर के 500 रुपये तक कि राखी बेचने के लिए लाई गई हैं, मगर ग्राहक मोलभाव करके ही चले जाते हैं. दुकानदार सौरभ गोयल ने बताया कि ऑनलाइन शॉपिंग की बजह से इस साल दुकानदारी कुछ खास नही है, जिससे मायूस होना पड़ रहा है. महिलाएं घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग करके समान मंगा लेती हैं, जिससे त्योहारों पर भी बाजारों में कोई खासी भीड़ नजर नहीं आ रही है.
Reporter- Mohit Garg
जयपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
ये भी पढ़ें- राखी से ठीक पहले बिहार की मां को राजस्थान में मिला खोया बेटा