ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत, एक शख्स की मौत
शहर के सदर थाना क्षेत्र में पचगांव गांव के पास हाईवे पर अवैध चम्बल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई.सड़क हादसे में अवैध चम्बल रेत के ट्रैक्टर पर सवार एक जने की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं तीसरा मौके से भागने में सफल रहा
धौलपुर: शहर के सदर थाना क्षेत्र में पचगांव गांव के पास हाईवे पर अवैध चम्बल बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक की आमने सामने भिड़ंत हो गई.सड़क हादसे में अवैध चम्बल रेत के ट्रैक्टर पर सवार एक जने की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं तीसरा मौके से भागने में सफल रहा.हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बजरी माफिया को इलाज के लिए जिला अस्पताल धौलपुर में भर्ती कराया
घटना की सूचना मिलते ही एसपी नारायण टोगस एवं अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे, जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक को जब्त कर लिया हैं.
जानकारी के अनुसार अवैध चम्बल बजरी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली और ट्रक के बीच धौलपुर-भरतपुर हाईवे पर हुए हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई है.जबकि हादसे में ट्रैक्टर पर सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है.जानकारी के अनुसार घटना में ट्रैक्टर चालक पवन पुत्र चेतराम कुशवाह निवासी सुअड़ी खेड़ा थाना सैपऊ की मौत हो गई.वहीं हादसे में घायल हुए ट्रैक्टर सवार हरिकांत पुत्र सोवरन निवासी जारोली को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है.जबकि तीसरा ट्रेक्टर सवार विनोद पुत्र कमल सिंह मौके से भाग गया.हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को हाईवे से हटाकर पचगांव चौकी पर रखवा दिया है.
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि बजरी तस्कर ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी लेकर भरतपुर की ओर जा रहे थे.इसी दौरान सामने से आते ट्रक से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई.घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला अस्पताल में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
रिपोर्टर-भानु शर्मा