Bari: धौलपुर जिले के बाड़ी विधानसभा के बाड़ी उपखण्ड के रामसागर बांध में नहाने गये दो किशोर बालको की डूबने से मौत हो गई. सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना क्षेत्र की पुलिस ने दोनों बालकों के शवों को बांध से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम करा दोनों के शवों को परिजनों को सौंप दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

यह भी पढ़ें-बीमार युवती में भूत बताकर गर्म सरियों और रॉड से पीटा, बचाने आई बहन को चिमटों से दागा


बाड़ी सदर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव उमरेह स्थित विशिनिगिर धाम पर एक भागवत सप्ताह चल रही थी. भागवत सुनने व बाबा विशिनिगिर के दर्शनों की अभिलाषा लिए उपखण्ड के गांव दादुर निवासी मुकेश कोली व संतोष कोली का परिवार शनिवार की शाम मंदिर पर गया था. रात्रि को रुकने के बाद सुबह दोनों के पुत्र 15 वर्षीय लवकुश और 14 वर्षीय कृष्णा परिजनों को बिना बताये नहाने के लिए मंदिर के नजदीकी रामसागर बांध पर चले गये, जहां नहाते समय दोनों किशोर बालकों की डूबने से मौके पर ही मौत हो गई. 


सूचना पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने दोनों बालकों के शवों को बाहर निकलवाने को रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया. कड़ी मशक्कत कर दोनों के शवों को बाहर निकाला और दोनों के शवों को बाड़ी के सामान्य चिकित्सलय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया है. वहीं दूसरी ओर दो किशोर बालकों की मौत से दादुर गांव समेत पूरे क्षेत्र में गमगीन माहौल हो गया है.


Reporter- Bhanu sharma


अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें