डूंगरपुर के एमएमबी ग्रुप के शिविर में सीआई सहित 37 लोगों ने दान किया रक्त
अमृत महोत्सव के तहत एमएमबी ग्रुप और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज पुलिस लाइन डूंगरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. इस दौरान कपड़ों के कैरीबैगों का वितरण कर पोलीथिन मुक्त डूंगरपुर का सन्देश भी दिया.
Dungarpur: एमएमबी ग्रुप की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत पुलिस लाइन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डूंगरपुर कोतवाली सीआई सुरेन्द्र सोलंकी सहित 37 लोगो ने रक्तदान किया. इस दौरान एसपी राशि डोगरा ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओ की हौसला अफजाई भी की. इस दौरान कपड़ों के कैरीबैगों का वितरण कर पोलीथिन मुक्त डूंगरपुर का सन्देश भी दिया.
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एमएमबी ग्रुप और पुलिस विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आज पुलिस लाइन डूंगरपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ. शिविर में डूंगरपुर जिले के कोतवाली सीआई सुरेन्द्र सोलंकी, पुलिसकर्मियों और 37 लोगों ने रक्तदान किया. इस दौरान 15 लोगों ने रक्तदान की जरूरत पड़ने पर रक्तदान करने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया. इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक राशि डोगरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल मीणा, नगरपरिषद सभापति अमृत कलासुआ, मेडिकल कालेज प्राचार्य डॉ. महेश पुकार, नगर परिषद उप सभापति सुदर्शन जैन और एमएमबी ग्रुप सदर नूर मोहम्मद मकरानी ने शिविर में पहुंचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर एसपी राशि डोगरा ने ग्रुप के इस काम के लिए मुबारकबाद दी. उन्होंने बताया कि रक्तदान एक ऐसा दान जो किसी को नया जीवन दान देता है और इससे समाज में आपसी प्रेम भाव बढ़ता है. यह ग्रुप मस्तान बाबा कि याद में हमेशा सामाजिक सद्भभाव का काम कर रहा है, जो सराहनीय है. रक्तदान के बाद पुलिस लाइन परिसर में पौधरोपण किया गया और पोलीथिन मुक्त डूंगरपुर शहर के लिए कपडें से बने कैरीबैग का वितरण भी किया गया.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें- सचिन पायलट से होने वाले हर सवाल का एक ही जवाब मिलता है, क्या है असल रणनीति
लाइव टीवी देखने के लिए यहां क्लिक करें