मैं पांच माह का भ्रूण हूं, मेरे मां-बाप ने मुझे जन्म से पहले ही खत्मकर कचरे के ढेर में फेंक दिया
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानांतर्गत शहर के प्रतापनगर कॉलोनी में कचरे के ढेर में एक पांच महीने का भ्रूण मिलने पर सनसनी फैल गई.
डूंगरपुर: जिले के कोतवाली थाने के थानाधिकारी सुरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि शहर की प्रताप नगर कॉलोनी में कचरे के ढेर में भ्रूण पड़े होने की सूचना मिली थी. सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. इधर पुलिस ने मामला दर्ज करते भ्रूण फेंकने वाली महिला की तलाश कर रही है. सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी के कांस्टेबल ईश्वरलाल मौके पर पहुंचे. ईश्वर लाल ने बताया की प्रतापनगर कॉलोनी से रेलवे की ओर जाने वाले कुछ लोगों ने मंगलवार सुबह कचरे के ढेर में एक बच्चे को देखा. इस पर वे लोग चौंक गए.
कॉलोनी में आसपास के लोगो को बताया तो लोग इकट्ठे हो गए. सूचना पर वे मौके पर पहुंचे और देखा तो एक अर्ध विकसित बच्चे का भ्रूण कचरे के ढेर के पास पड़ा था.
भ्रूण को मोर्चरी में रखवाया गया
जिसके ऊपर कोई कपड़े तक नही थे. पुलिस ने आसपास के लोगों से भी पूछताछ की लेकिन भ्रूण को फेंककर जाने वाले के बारे में किसी को कुछ भी जानकारी नहीं थी. इसके बाद अस्पताल में स्वीपर विनोद कुमार मौके पर पहुंचे और कचरे के ढेर से भ्रूण को कब्जे में लेकर अस्पताल पहुंचे. भ्रूण को मोर्चरी में रखवाया गया है. फिलहाल पुलिस अब किसी अज्ञात व्यक्ति पर भ्रूण को फेंककर जाने का शक जता रही है.
वहीं, ये भी बताया जा रहा है की अनचाहा बच्चा होने की वजह से भी इसे फेंक दिया गया होगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें- चार शादी, तीन को छोड़ा चौथे पति को हुआ शक तो हो गया ये होश उड़ाने वाला कांड