चौरासी: नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म मामले में आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, पिछले 7 माह से चल रहा था फरार
डूंगरपुर के कुआं थाना पुलिस ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने के मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी युवक पिछले 7 माह से फरार चल रहा था.
चौरासी: डूंगरपुर जिले के कुआं थाने के थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया की 7 माह पहले कुआं थाने में एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म की रिपोर्ट आई थी. जिस पर पुलिस ने लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 में आरोपी जितेंद्र उर्फ जितू (29) पुत्र शंकर डेंडोर निवासी सोहनवडली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद आरोपी जितेन्द्र डिन्डोर की तलाश शुरू की. लेकिन वह फरार चल रहा था. आरोपी को पकड़ने के लिए कुआं थाना पुलिस ने आरोपी के घर, रिश्तेदार और उसके ठिकानों पर दबिश देकर तलाश की, लेकिन कोई पता नहीं लग सका.
इधर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए थानाधिकारी गोपालनाथ ने हेड कांस्टेबल लक्ष्मण सिंह, कांस्टेबल चुन्नीलाल, लोकेश कुमार व प्रियांशी सेवक की टीम का गठन किया गया. इस दौरान पुलिस ने मुखबिर तंत्र के जरिए गुजरात में आरोपी के बारे में पता किया. पुलिस को आरोपी का पता लगते ही पुलिस ने गुजरात में जाकर दबिश दी. गुजरात में छिपकर रह रहे आरोपी जितेंद्र उर्फ जितू डेंडोर को गिरफ्तार कर लिया. थानाधिकारी ने बताया की आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं, आरोपी से घटना स्थल की भी तस्दीक करवाई जायेगी. इसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा.
Reporter- Akhilesh Sharma
ये भी पढ़ें- सुजानगढ़ में शिक्षक दिवस पर चोरों ने दिया शिक्षक को जख्म, चैन, अंगूठी समेत नगदी की पार
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें