Dungarpur: डूंगरपुर जिले में अफसरों की मनमानी से परेशान चल रहे डूंगरपुर विधायक एवं यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गणेश घोघरा को खुश करने के लिए सरकार ने 2 आरएएस अफसरों पर गाज गिराई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राज्यसभा चुनाव में विधायक की नाराजगी नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए सरकार ने एक आदेश जारी कर डूंगरपुर के अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजीव द्विवेदी का तबादला कर दिया. वहीं, एसडीएम मणिलाल तीरगर को एपीओ कर दिया है.


आक्रोशित ग्रामीणों ने किया था हंगामा 
मामले के अनुसार, पिछले दिनों डूंगरपुर विधानसभा की ग्राम पंचायत सुरपुर में प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलोअप शिविर में पट्टे नहीं मिलने से आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा किया था. वहीं, एसडीएम मणिलाल तीरगर सहित 22 कार्मिकों को पंचायत में बंद कर ताला लगा दिया था. मौके पर पहुंचे विधायक गणेश घोघरा ने भी ग्रामीणों का समर्थन किया था और ग्रामीणों के साथ पंचायत के बाहर धरने पर बैठ गए थे. 


इसके अगले दिन तहसीलदार की रिपोर्ट पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोघरा सहित 60 अन्य लोगों के खिलाफ सदर थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था. प्रशासन की मनमानी और जनता की मांग को उठाने पर देर रात उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाने से विधायक नाराज चल रहे थे. विधायक ने अपना इस्तीफा तक मुख्यमंत्री को भेज दिया था और एसडीएम और एडीएम को हटाने की मांग की थी. तभी से डूंगरपुर के एडीएम राजीव द्विवेदी और एसडीएम मणिलाल तीरगर सहित कुछ अन्य अधिकारी विधायक गणेश घोघरा के निशाने पर थे. 


किसे सौंपा गया डूंगरपुर एसडीएम का चार्ज 
मामले को लेकर विधायक गणेश घोघरा जयपुर और दिल्ली में कांग्रेस के आलाकमान को भी मिलकर अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके थे. इधर राज्यसभा चुनाव में विधायक गणेश घोघरा की नाराजगी नहीं झेलनी पड़े, इसके लिए सरकार ने एक आदेश जारी कर एडीएम राजीव द्विवेदी का तबादला कर दिया है. वहीं, एसडीएम मणिलाल तीरगर को एपीओ कर दिया है. आदेशों के तहत आरएएस अधिकारी हेमेंद्र नागर को डूंगरपुर एडीएम और प्रवीण कुमार मीणा को डूंगरपुर एसडीएम का चार्ज सौंपा गया है.


Reporter- अखिलेश शर्मा 


यह भी पढ़ें- पोकरण: खेतोलाई गांव में पागल कुत्ते ने जमकर मचाया आतंक, 32 से अधिक गोवंश को किया घायल


अपने जिले की खबर देखने के लिए यहां क्लिक करें