Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक निर्माणाधीन मकान में महिला श्रमिक के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आया है. महिला श्रमिक काम पूरा होने के बाद सामान रखने गई. इस दौरान कारीगर ने ही उसे पकड़कर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद कारीगर बस स्टैंड पर छोड़कर भाग गया. महिला की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. पुलिस आरोपी कारीगर की तलाश कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोतवाली थाना एसआई दीपलाल ने बताया की 28 वर्षीय महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. महिला ने बताया की वह मजदूरी का काम करती है. 10 दिन पहले ही शहर के जिला अस्पताल के सामने एक मकान निर्माण का काम चालू हुआ है. जिस पर मजदूरी करने के लिए वह जा रही थी. कल रविवार के दिन भी वह मजदूरी करने गई थी. शाम 5 बजे काम खत्म होने के बाद वह तगारे ओर फावड़ा ऊपरी मंजिल पर रखने के लिए गई थी. उसी समय कारीगर कालू भाई ने उसे जबरन पकड़ लिया.



वह चिल्लाई, लेकिन उनके साथ काम करने वाले दो दूसरे कारीगर मजदूर के चले जाने से कोई बचाने नही आया. आरोपी कालू ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया. इसके बाद काली उसे बाइक पर बैठाकर नया बस स्टैंड ले जाकर छोड़ दिया. इसके बाद वह अपने पिता के घर गई. जहा उसकी तबियत खराब हो गई. इधर दुष्कर्म की वजह से उसके ब्लडिंग भी शुरू हो गई. इस पर परिजन उसे डूंगरपुर हॉस्पिटल लेकर आए. डॉक्टर ने महिला की जांच के बाद भर्ती कर इलाज शुरू कर दिया है. वही पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर आरोपी कारीगर कालू भाई निवासी महूडी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. पुलिस आरोपी कारीगर की तलाश कर रही है.


ये भी पढें..


Rajasthan: BJP का आंदोलन का पोस्टर हुआ लॉन्च, बोले जेपी नड्डा 'कांग्रेस मां बेटे की पार्टी, गहलोत-पायलट सब कॉन्ट्रैक्ट पर...


कांग्रेस ने RPSC को बनाया भ्रष्टाचार का अड्डा, केसावत कैसे कई कांग्रेसी हैं शामिल - CP जोशी