Aspur: गडानाथजी में सोम नदी के पुल के नीचे मिला विस्फोटक, उदयपुर रेलवे लाइन बलास्ट से जुडें हो सकते है तार
Aspur, Dungarpur News: डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के गडानाथ गांव के पास पुल के नीचे सोमनदी में मिला विस्फोटक. उदयपुर में रेलवे लाइन बलास्ट से जुडा हो सकता है मामला. विस्फोटक राजस्थान एक्सप्लोजिव एंड केमिकल फेक्ट्री धौलपुर में 7 मार्च 2022 को मैन्युफेक्चर हुआ है. जांच एजेंसिया करेंगी मामले की जांच.
Aspur, Dungarpur News: डूंगरपुर के आसपुर थाना क्षेत्र के गडानाथ गांव के पास पुल के नीचे सोमनदी में कल विस्फोटक मिलने से हड़कंप मच गया. विस्फोटक मिलने के मामले में पुलिस जांच में जुट गई है. इधर मामले में पुलिस की लापरवाही भी सामने आई है, कल जब्त हुए विस्फोटक के बाद आज फिर सोमनदी के किनारे में झाड़ियो में और जिलेटिन की छड़े व डिटोनेटर मिले है. उदयपुर में रेलवे लाइन को विस्फोटक से उड़ाने की साजिश के बाद गडानाथ जी गांव के पास पुल के नीचे सोमनदी में विस्फोटक मिलने के मामले को जोड़कर देखा जा रहा है.
इधर मामले में दूसरे दिन आसपुर थाना पुलिस की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, कल शाम को पुल के नीचे सोमनदी में विस्फोटक मिलने की सुचना पर आसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी और मौके से 186 किलो जिलेटिन की छड़े व डिटोनेटर जब्त किये थे, लेकिन इस दौरान पुलिस ने आसपास छानबीन की जहमत नहीं उठाई और उक्त विस्फोटक को जब्त करके थाने ले आई. आज फिर से पुल के नीचे नदी के किनारे झाड़ियो में और विस्फोटक मिला है, जिसमे थैलियों में करीब 540 जिलेटिन की छड़े भरी हुई थी.
वहीं मामले की सूचना मिलने पर आसपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विस्फोटक को जब्त किया. आसपुर डिप्टी कमल कुमार जांगिड ने बताया कि उच्चाधिकारियों को मामले की सूचना दे दी गई है. वहीं जांच के लिए उदयपुर ट्रेक को उड़ाने की मामले की जांच कर रही विभिन्न एजेंसिया डूंगरपुर आएंगी. उन्होंने बताया की जब्त विस्फोटक राजस्थान एक्सप्लोजिव एंड केमिकल फेक्ट्री धौलपुर में 7 मार्च 2022 को मैन्युफेक्चर हुआ है ,इस सम्बन्ध में मेल करके कम्पनी से भी डिटेल मांगी गई है.
Reporter - Akhilesh Sharma
यह भी पढ़ें - Rajasthan CM : क्या सचिन पायलट को मिलने वाली है कमान ? खाचरियावास से मुलाकात की इनसाइड स्टोरी