Aspur: डूंगरपुर जिले के आसपुर क्षेत्र में स्थित सोमकमला आम्बा बांध की जल वितरण कमेटी की बैठक बांध के रेस्ट हाउस में कलेक्टर डॉ इन्द्रजीत यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में सोमकमला आम्बा बांध की नहरों में चार चरणों में पानी छोड़ने का निर्णय हुआ, जिसमें 18 नवंबर से पहले चरण में नहरों में पानी छोड़ा जाएगा. बैठक में काश्तकारों ने नहरों में पानी छोड़ने से पहले नहरों को ठीक करने की भी मांग उठाई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सोमकमला आम्बा बांध की जल वितरण कमेटी की बैठक जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव की अध्यक्षता में सोम कमला आंबा बांध आसपुर में आयोजित हुई. बैठक में मौजूद काश्तकारों ने बांध की नहरी समस्या को लेकर अपनी परिवेदना जिला कलेक्टर डॉ यादव के समक्ष रखते हुए सभी नहरों और शाखा नहरों में सीपेज ट्रीटमेंट और हेड से टेल तक संतुलित जल प्रवाह की मांग के साथ 18 नवंबर से सभी नहरों में जल प्रवाह का सशर्त अनुमोदन किया गया. 


जिसमें विभाग के अनुसार 18 नवंबर से 17 दिसंबर तक पहला चरण, 31 दिसम्बर से 25 जनवरी दूसरा चरण, एक फरवरी से 26 फरवरी तक तीसरा चरण और एक मार्च से चौथा चरण में पानी नहरों में छोड़ा जाएगा. बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने संबंधित अधिकारियों और काश्तकारों से नहरों से पानी की समस्याओं की जानकारी लेते हुए कहा कि जिन काश्तकारों को पानी आपूर्ति की समस्या आ रही है, उन सभी की समय-समय पर मॉनिटरिंग करते हुए इसकी पालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है. 


यह भी पढ़ें - क्या आपके परिजन की कोरोना से हुई है मौत, जरूर पढ़ें यह खबर, सरकार करेगी मदद, करें आवेदन


साथ ही उन्होंने कहा कि जिन-जिन काश्तकारों को पानी नहीं मिल रहा है, उनकी स्वीकृति जारी कर समस्याओं का जल्दी ही समाधान किया जाएगा. वहीं बैठक में जिला कलेक्टर डॉ. इंद्रजीत यादव ने अधिकारियों को जिन काश्तकारों की फसलें बारिश के चलते खराब हो गई है, उन सभी की सूची बनाकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए है. साथ ही उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय-समय पर मुस्तैदी के साथ कार्य करने और नहरों में पानी छोड़ने से पूर्व ही साफ-सफाई, मरम्मत अधिकारियों को करने के निर्देश प्रदान किए है.


Reporter: Akhilesh Sharma


खबरें और भी हैं...


REET 2023 Exam Date out: रीट की परीक्षा को लेकर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने दी बड़ी जानकारी, जानें कब होगी परीक्षा


छबड़ा नगर पालिका में हंगामा, निर्दलीय पार्षद और EO में तू-तू-मैं-मैं, टूटा टेबल का कांच


आंखों ही आंखों में बात करते नजर आ रहे IAS अतहर और डॉ. महरीन, लोग बोले- परफेक्ट कपल