Dungarpur: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी आज बुधवार को पहली बार डूंगरपुर जिले के दौरे पर रहे. अपने दौरे के दौरान प्रदेश अध्यक्ष जोशी भाजपा कार्यालय में मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा की कांग्रेस अली बाबा के 40 चोर की दुकान है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अली बाबा के 40 चार की दुकान-सीपी जोशी


बुधवार शाम के समय भाजपा पार्टी कार्यालय में पहुंचने पर सांसद कनकमल कटारा, प्रदेश महामंत्री सुशील कटारा, जिलाध्यक्ष प्रभु पंड्या, पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह समेत भाजपा नेताओं की ओर से उनका स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष जोशी मीडिया से रूबरू हुए. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कांग्रेस की ओर से ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग करने के आरोपों का जवाब देते हुए कहा राजस्थान की कांग्रेस सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. चोर की दाढ़ी में तिनका.जब आप ईमानदार है, पाक साफ है, आप साफ सुथरे है तो फिर आपको डर किस बात का है. डर इस बात का है की आपका पूरा कुनबा ही भ्रष्टाचार में डूबा है. ये अली बाबा के 40 चार की दुकान है. जिन्होंने साढ़े 4 साल ने भ्रष्टाचार के अलावा कोई काम नहीं किया है.


पहली बार आरपीएससी जैसी पवित्र संस्था में इस तरह के भ्रष्टाचार का तांडव मचा है. देश का लाखों युवा इंसाफ मांग रहा है. उन्होंने आरपीएससी मेंबर सलेक्शन को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि उनको मेंबर किसने चुना, उनकी योग्यता देखी गई क्या. इनका बैग राउंड क्या हुआ. आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष जारोली ने कहा था की मैं तो एक मोहरा हूं. इसके तार ऊपर तक जुड़े है. आखिर इनका सरगना कोन है ये सब सामने आना चहिए. इसमें कई लोग छूट गए है उनको कोन बचा रहा है. अगर आप इसमें शामिल नहीं है तो फिर डर किस बात का है. 


 रेसलर्स के शोषण के सवाल पर बोले सीपी जोशी


प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने रेसलर्स के शोषण के सवाल पर कहा की मामले में जांच चल रही है. वही सरकार भी रेसलर्स से बात कर रही है. इसमें सही निर्णय निकलेगा. लेकिन राजस्थान के चूरू में एक सीडब्ल्यूसी के मेंबर मनोज के खिलाफ पॉक्सो की धाराओं में केस दर्ज हुआ है. इसके बाद भी उनकी सदस्यता नहीं जाती है. अभी गिरफ्तारी से दूर है. आखिर मुख्यमंत्री उनको क्यों बचा रहे है. उन्होंने कहा केंद्र की मोदी सरकार की योजनाएं गिनाते हुए कहा की देश में पहले बार लोगो की सुनकर सरकार ने उनके हित में निर्णय किए है. इससे देश आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है.


ये भी पढ़ें- क्या MBBS स्टूडेंट शिवरंजनी को अपनाएंगे बागेश्वर सरकार, 8 दिन बाद होगी मुलाकात


ये भी पढ़ें-राजस्थान बीजेपी में बदलावों की चर्चा के बीच दिल्ली में वसुंधरा राजे की अहम बैठक, अरूणसिंह और BL संतोष के साथ ये चर्चा