डूंगरपुर में मुस्लिम समाज का सामूहिक निकाह कार्यक्रम, 11 जोड़ो ने कहा-कुबूल है.. बिंदोली रही खास
Dungarpur news: डूंगरपुर जिले में सेहरी वेलफेयर सोसायटी की ओर से मुस्लिम समाज का 10 वां सामूहिक निकाह समारोह आज आयोजित हुआ. जिला मुख्यालय पर शहर के घाटी मोहल्ला स्थित निसार ए हाली स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में मुस्लिम समाज के 11 जोड़ो ने निकाह कुबूल किया.
Dungarpur news: सेहरी वेलफेयर सोसाइटी डूंगरपुर की ओर से शहर के घाटी मोहल्ला स्थित घाटी मोहल्ला स्थित निसार ए हाली स्कूल परिसर में मुस्लिम समाज का 10 वां सामूहिक निकाह समारोह का आयोजन किया गया.
जिसमें इस बार बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, गुजरात के दूल्हा-दुल्हन शामिल हुए और शहर काजी मोहम्मद अतहर जमाली साहब ने 11 जोड़ों को निकाह पढ़ाया.
इस दौरान 11 जोड़ो ने निकाल कुबूल किया. इससे पूर्व सीरत कमेटी से निसार ए हाली स्कूल तक दूल्हों का बिदोला एक साथ निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज जन शामिल हुए.
बिंदोली के स्कूल पहुंचने पर आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में पूर्व राज्य मंत्री असरार अहमद, सागवाड़ा नगर पालिका के उपाध्यक्ष मोहम्मद इस्माइल घांची, सलूंबर नगर पालिका के उपाध्यक्ष अब्दुल रहुफ खान व समाजसेवी हाजी नूर आलम मकरानी ने समाजजनों को संबोधित करते हुए कहां की इस्लाम दुनिया में अमन और चैन का संदेश देता है.
वक्ताओं ने समाज जनों से एकजुट रहने और वतन परस्ती का आह्वान किया. इसके बाद सामूहिक निकाह की रस्म अता की गई. आपको बताएं कि साल 2012 से 2020 तक लगातार हर साल सेहरी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से सामूहिक निकाह का आयोजन किया जाता रहा है और अब तक 156 जोड़ो का निकाह कमेटी की ओर से करवाया गया है. साल 2021 और 22 में कोविड के चलते समारोह नहीं हो सके थे.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा