डूंगरपुर: शराब के नशे में लड़ाई - झगड़ा कर रहे बदमाशों को रोकने गए कांस्टेबल का पकड़ा गिरेबान, पूर्व प्रधान का बेटा सहित 2 आरोपी गिरफ्तार
Dungarpur: बीती रात लड़ाई झगड़ा कर रहे युवाओं को रोकने गई पुलिस का ही झगड़ा कर रहे युवाओं ने गिरेबान पकड़ लिया. पुलिस ने मामले में पूर्व प्रधान के बेटे समेत 2 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है.
Dungarpur: जिले के सागवाडा थाना क्षेत्र के सागवाडा रोडवेज बस स्टैंड के पास बीती रात लड़ाई झगड़ा कर रहे युवाओं को रोकने गई पुलिस का ही झगड़ा कर रहे युवाओं ने गिरेबान पकड़ लिया. पुलिस ने मामले में पूर्व प्रधान के बेटे समेत 2 आरोपियों को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया है.
डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाने के थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया की बीती रात के समय सूचना मिली की कुछ युवक रोडवेज बस स्टैंड के गेट पर लड़ाई झगड़ा कर रहे है. इस पर सागवाडा थाने का कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह बाइक लेकर मौके पर पहुंच गया.
बस स्टैंड के गेट पर ही 2 युवक बाइक आड़ी लगाकर वाहनधारियों से लड़ाई झगड़ा कर रहे थे जिस पर कांस्टेबल वीरेंद्र सिंह ने बदमाशो को रोकने का प्रयास किया तो बदमाश कांस्टेबल से ही बदसलूकी करने लगे. इस दौरान एक बदमाश ने कांस्टेबल वीरेन्द्र सिंह का ही गिरेबान पकड़ लिया उसी समय पुलिस की जीप भी वहा पहुंच गई. इस पर हंगामा कर रहे दोनो युवकों को पकड़कर सागवाड़ा थाने ले गए.
ये भी पढ़ें- बारिश के कारण धराशाही या क्षतिग्रत हुए मकानों का होगा सर्वे, पीड़ित परिवारों को सरकार देगी आर्थिक मदद
सीआई शैलेंद्र सिंह ने बताया की शराब के नशे ने हंगामा करने पर सागवाड़ा पूर्व प्रधान आशा डिंडोर के बेटे पंकज (24) पुत्र नारायणलाल डिंडोर मीणा निवासी पुनर्वास कॉलोनी सागवाड़ा ओर हरीश (21) पुत्र कांतिलाल डिंडोर मीणा निवासी पाड़वा सरोदा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर सागवाडा अस्पताल गई जहां पर पुलिस ने दोनों आरोपियों का मेडिकल टेस्ट करवाया. जिसमे शराब पीकर उत्पात मचाने की पुष्टि हुई है.