Dungarpur News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की जेब खाली, दो से चार माह तक का नहीं मिला वेतन, काली दिवाली
Dungarpur News: आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाला मानदेय दो चार माह तक का बकाया जा चल रहा है. ऐसे में दिवाली त्योहार आगे खड़ा है. लेकिन इनकी जेबे खाली है, वहीं कुछ ऐसे ही हाल मिड डे मिल बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स का हैं.
Dungarpur News: महिला और बाल विकास विभाग के अंतर्गत कार्यरत आंगनबाड़ी कार्मिक जन्म से मृत्यु तक की हर योजना के संचालन की मुख्य कड़ी है, लेकिन उसके बावजूद डूंगरपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने मानदेय को भटकने को मजबूर है. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का केंद्र और राज्य सरकार से मिलने वाला मानदेय दो चार माह तक का बकाया जा चल रहा है. ऐसे में दिवाली त्योहार आगे खड़ा है. लेकिन इनकी जेबे खाली है, वहीं कुछ ऐसे ही हाल मिड डे मिल बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स का हैं. उन्हें भी चार माह से मानदेय नहीं मिला है.
प्रदेश सरकार की ओर से अधिकारियों और कर्मचारियों को बोनस दिए जाने की घोषणा से बल्ले-बल्ले हो गई है. लेकिन अल्प मानदेय पर काम करने वाले संविदाकर्मियों की इस बार दिवाली काली रहने वाली है. डूंगरपुर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत 2 हजार 117 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व 1571 सहायिका काम कर रही है. आंगनबाड़ी कार्मिक जन्म से मृत्यु तक की हर योजना के संचालन की मुख्य कड़ी होती है. लेकिन आंगनबाड़ी कार्मिक अपने मानदेय के लिए भटकने को मजबूर है. वहीं, कुछ ऐसे ही हाल जिले के सरकारी स्कूलों में मिड डे मील बनाने वाले कुक कम हेल्पर्स का है.
जिले के 3 हजार 776 कुक कम हेल्पर्स है, जिन्हें भी चार माह से मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है. भारतीय मजदूर संघ की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी जैन ने बताया की संपर्ण जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का दो माह का राज्य सरकार का मानदेय बकाया चल रहा है. वहीं, इसके साथ ही बिछीवाड़ा, दोवड़ा, चिखली, सीमलवाडा में केंद्र सरकार का बकाया मानदेय जुलाई माह से बकाया चल रहा है. उन्होंने बताया की दीवाली का त्योहार आने वाला है, लेकिन बकाया मानदेय नहीं मिलने से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और कुक कम हेल्पर्स परेशान है. मानदेय नहीं मिलने से उनकी दिवाली काली ही रहने वाली है.
आंगनवाड़ी की टीम ब्लॉक वार
ब्लॉक कार्यकर्ता सहायिका
आसपुर-साबला 329 259
बिछीवाड़ा 274 235
डूंगरपुर 196 170
सागवाड़ा शहर 205 163
सागवाड़ा ग्रामीण 313 235
सीमलवाड़ा 191 137
चीखली 170 118
झोथरी 177 126
दोवड़ा 162 128
कुल 2117 1571
बहराल डूंगरपुर जिले में प्रदेश सरकार द्वारा बोनस देने की घोषणा के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों की तो बल्ले हो गई. लेकिन कम मानदेय में संविदा पर काम करने वालो को बोनस की तो आस नहीं है, पर वे उम्मीदे लगाए बैठे हैं कि उनकी दिवाली काली नहीं रहे. उनका चार महीने का मानदेय ही मिल जाए ताकि वे भी अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार खुशी से बना सके. खेर अब देखने वाली बात होगी की सरकार की ओर से इन कार्मिको मानदेय दिवाली से पहले मिल पाता है या इनकी दिवाली काली रहने वाली है.
रिपोर्टर- अखिलेश शर्मा
ये भी पढ़ें- रीट परीक्षा को लेकर भाजपा का गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा- 5000 पद कम करके सरकार ने धोखा किया..