Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के आसपूर थाने के थानाधिकारी सवाई सिंह सोढा ने बताया कि  टोकवासा निवासी 35 वर्षीय विजय पुत्र गमु यादव व  खेड़ा आसपुर  निवासी 30 वर्षीय मोगजी पुत्र धुलजी मीणा दोनो सुबह सोमकमला आम्बा बांध की आसपुर मुख्य नहर पर नहा रहे थे . इसी दौरान अचानक विजय यादव का पैर फिसल गया और वह नहर के पानी में बह गया. जिसे डूबता देख उसका दोस्त मोगजी भी उसे बचाने के लिए पानी में कूद गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मोगजी डूबते डूबते चिल्लाने लगा . नहर के आसपास के लोगों ने मोगजी की आवाज सुनकर मोगजी को तो बचा लिया. इस दौरान मोगजी ने ग्रामीणो को बताया की विजय यादव पानी में बह गया है. जो आगे बहकर चला गया है. इधर घटना की सूचना पर सरपंच प्रकाश मीणा ,आसपुर सीआई सवाई सिंह मौके पर पहुंचे. इधर इसके बाद विजय यादव की तलाश की गई तो करीब आधा किमी दूर विजय यादव दिखाई दिया . जिस पर विजय यादव को तत्काल नहर से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसपुर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने विजय को मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें- Aspur Crime news: खेत में गई थी महिला, मिला शव, दो बेटियों के सर से उठा मां का साया


पुलिस ने शव कब्जे में लेकर आसपूर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सुपुर्द किया. विजय यादव शादीशुदा है .लेकिन उसकी पत्नी घर छोड़कर चली गई है. वहीं घर में उसके विधवा मां है . वह उसके दो छोटे भाई हैं. विजय टाइल्स फिटिंग का काम करता था. जिससे अपना परिवार का गुजारा करता था. विजय की मौत के बाद घर में मातम छा गया है. अब परिवार में कमाने वाला कोई नहीं रहा . ऐसे में परिवार पर आर्थिक संकट भी आ गया है.


यह भी पढ़ें- Dungarpur News:आसपूर में हाई वोल्टेज से कई घरों में शॉर्ट सर्किट, हजारों का नुकसान