Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की समस्त योजनाओं की समीक्षा जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित हुई. बैठक में कलेक्टर मंत्री ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा करते हुए प्रगति बढाने के निर्देश दिए. वहीं उन्होंने सीएम नरेगा योजना में श्रमिक नियोजन बढाने के भी निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिला परिषद के सीईओ दीपेन्द्र सिंह राठोड़ सहित सभी विकास अधिकारी व तकनिकी अधिकारी मौजूद रहे. इधर बैठक में जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सभी विकास अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा की जिले में अधिक से अधिक संख्या में श्रमिकों के 100 दिन पूर्ण कराकर मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार योजना में अतिरिक्त 25 दिन का रोजगार देने हेतु श्रमिक नियोजन बढ़ाएं.


 कलेक्टर ने कहा महात्मा गांधी नरेगा योजना के विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुए आधार सीडिंग एवं आधार बेस भुगतान में आ रही समस्या से अवगत होते हुए आवश्यक कार्यवाही कर निस्तारण करते हुए जो संबंधित कार्मिक कार्य नहीं कर पा रहा हे तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाने और अच्छे कार्य करने वाले को प्रोत्साहन देने के साथ व्यक्तिगत कार्यों पर भी श्रमिक नियोजन बढाने के निर्देश प्रदान किये है. 


बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपेन्द्र सिंह राठौड़ ने विभाग की समस्त योजनाओं की ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए कार्य स्थल का प्रभावी निरीक्षण करने बैठक में राजीविका, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन के साथ ग्राम पंचायत स्तर पर योजना से संबंधित कार्यों की ब्लॉक वार समीक्षा करते हुए चल रहे समस्त योजनाओं के कार्यो का प्रभावी निरीक्षण करने के निर्देश दिए.


बैठक में अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए पूर्ण कार्यो की उपयोगिता व पूर्णता प्रमाण पत्रों को शीघ्र भिजवाने के निर्देश दिये है. बैठक में अधिशासी अभियंता अजय भार्गव, विनायक बन्धु चौबीसा, समस्त विकास अधिकारी एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे.