डूंगरपुर: काम से लौटी मां ने खिड़की से झांका तो बल्ली से लटका था बेटा, एक पल में उजड़ी खुशियां
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के आड़ीवाट गाँव में युवक ने घर में फांसी लगाकर की आत्महत्या, मानसिक रूप से बीमार था युवक
Dungarpur News : डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाना क्षेत्र के आड़ीवाट गाँव में एक युवक ने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. परिजन के अनुसार युवक मानसिक रूप से बीमार था. इधर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है. वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के रामसागडा थाने के थानाधिकारी मोहनलाल ने बताया कि आड़ीवाट गाँव निवासी पूनमचंद पुत्र जीवा मेणात ने रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में पूनमचंद मेणात ने बताया कि उसका छोटा भाई 22 वर्षीय मगन पुत्र जीवा मेणात मां के साथ रहता है. वही मगन मजदूरी का काम करता है. कल मगन घर पर अकेला था मां किसी काम से रिश्तेदारी में गई थी. इधर देर शाम जब मां शांता मेणात घर लौटी तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था. मां शांता ने दरवाजा खटखटाया लेकिन मगन ने दरवाजा नहीं खोला.
इस पर मां ने घर की जाली से अन्दर झांककर देखा तो मगन घर के अन्दर बल्ली से लटका हुआ था. जिस पर मां शांता जोर से चिल्लाई और अन्य परिजनों को बुलाया. इसके बाद मौके पर लोग की भीड़ जमा हो गई. लोगो ने घर के केलु हटाये और अन्दर घुसे. वही मगन को बल्ली से नीचे उतारा लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी. इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना रामसागडा थाना पुलिस को दी. सूचना पर रामसागडा थाना पुलिस रात को मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली. वहीं शव को डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं आज सुबह परिजन जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे जहां पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा. फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. लेकिन परिजनों के अनुसार मृतक मानसिक रूप से बीमार था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-
Jaipur News: नेता प्रतिपक्ष बनते ही गरजे राजेंद्र राठौड़, कहा- बुलडोजर लेकर कांग्रेस से निपटेंगे