Dungarpur: डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 वा जन्मदिन मनाया गया. इस मौके पर नगरपरिषद की ओर से डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ. इस दौरान शहर की 72 बालिकाओं ने 72 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. वहीं नगरपरिषद सभापति ने अपने खर्चे पर 72 बालिकाओं के सुकन्या योजना में खाते भी खुलवाये.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज पूरे देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 72 जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है. इसी कड़ी में डूंगरपुर नगरपरिषद की ओर से भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 72 वें जन्मदिन के मौके पर डूंगरपुर रेलवे स्टेशन पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी के 72वें जन्मदिन पर शहर की 72 बालिकाओं ने सभापति अमृतलाल कलासुआ की मौजदूगी में 72 पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया. इस दौरान जो पौधे बेटियों द्वारा लगाये गए नगरपरिषद की ओर से सभी पौधों पर बेटियों के नाम भी अंकित किया गया.


ये भी पढ़ें- पधारो म्हारे देस : राजस्थान में पर्यटन ऑफ सीजन की पुरानी धारणा बदली, 4 महीनों में नया रिकॉर्ड बना


 


इसके बाद सभापति अमृत कलासुआ की ओर से स्वयं के खर्चे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर 72 बालिकाओं के सुकन्या योजना में खाते भी खुलवाये गए. वहीं इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम को सभापति अमृत कलासुआ ने संबोधित भी किया. 


अपने संबोधन में सभापति अमृत कलासुआ ने कहा कि आज पूरा देश प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन अलग -अलग तरह से मना रहा है. इसी के तहत डूंगरपुर नगरपरिषद ने पीएम मोदी के जन्म दिन पर पर्यावरण संरक्षण और बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ का सन्देश दिया है. इस मौके पर अन्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश का गौरव बताया.


Reporter-Akhilesh Sharma