Dungarpur News: मारपीट व लूटपाट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार, 6 बाल अपचारियों को भी किया डिटेन
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में रात के समय आने-जाने वाले वाहन चालकों को रोककर उनसे जबरदस्ती पैसे मांगने वाली गैंग का खुलासा करते हुए कोतवाली थाना पुलिस ने 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. साथ ही 6 बाल अपचारियों को डिटेन किया है.
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने रात्रि में वाहनों को रोककर शराब के लिए पैसे नहीं देने पर मारपीट व लूटपाट करने वाली गैंग का आज खुलासा किया है. पुलिस ने मामले में 2 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. वहीं, 6 बाल अपचारियों को डिटेन किया है. बदमाशों ने पूछताछ में दो वारदातें करना कबूल किया है.
देर रात बाइक रुकवा कर मांगे पैसे
डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के सीआई भगवान लाल मेघवाल ने बताया कि वजेला निवासी मनोज डामोर ने रिपोर्ट दी थी. रिपोर्ट में बताया था कि 18 जुलाई की रात्रि को मनोज, पूनमचंद, रवि, हितेश और हाजु दो बाइक पर डूंगरपुर जिला अस्पताल में अपने एक मरीज से मिलने गए थे. वहीं, इसके बाद देर रात को वापस लौट रहे थे. इस दौरान घोडाकाड तालाब के पास 10 से 12 लोग हाथो में लट्ठ लेकर खड़े थे. उन्होंने उनकी दोनों बाइक को रुकवाया और शराब के लिए पैसे मांगे. वहीं, पैसे नहीं देने पर बदमाशो ने उनके साथ मारपीट की और बाइक भी तोड़ दी. मारपीट में तीन लोग घायल भी हो गए. इसके बाद बदमाश मौके से फरार हो गए.
आरोपियों से पूछताछ में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इस दौरान पुलिस ने लोडवाडा निवासी आकाश पुत्र बाबूलाल खराड़ी और कमलेश पुत्र दौलतराम बरंडा को डिटेन किया और पूछताछ की. पूछताछ में आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के साथ उक्त घटना करने के साथ एक बाइक चालक से लूट की वारदात को अंजाम देना भी कबूल किया, जिस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया. वहीं, उनके 6 नाबालिग साथियों को डिटेन भी किया है. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- नशे में धुत कार चालक बाइक को मारी टक्कर, 1 की मौत और दूसरा गंभीर रूप से घायल