Dungarpur News: बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने व विद्यालयों से अधिक दूरी के कारण होने वाली परेशानियों के चलते बालिकाओं के बीच में पढ़ाई छोड़ने की प्रवृत्ति पर लगाम लगाने के उद्देश्य से सरकार की ओर से साईकिल योजना संचालित की जा रही है. इस योजना में कक्षा 9 में प्रवेश करने वाली छात्राओं को साईकिल का निःशुल्क वितरण किया जाता है. योजना के  तहत शैक्षणिक सत्र 2024-25 में डूंगरपुर जिले में 11 हजार 113 बालिकाओं को साइकिलो का वितरण किया जाएगा.

 


डूंगरपुर जिले के माध्यमिक शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी रणछोड़ लाल डामोर ने बताया कि जिले की अलग-अलग स्कूलों में साइकिलो के एसेम्बलिंग का कार्य किया जा रहा है. जिसके तहत राज्य सरकार के एक साल पूर्ण होने पर 12 दिसम्बर को डूंगरपुर जिले में एक साथ 3 हजार साइकिलो का वितरण बालिकाओं को किया जायेगा. वहीं शेष बालिकाओं को स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियो के माध्यम से साइकिल बाटी जाएगी.

 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


उन्होंने बताया की योजना के तहत आसपुर ब्लाक में 669 साईकिल, बिछीवाडा में 1563, चिखली में 885, डूंगरपुर में 1524, दोवडा में 1051, झोथरी में 1118, गलियाकोट में 627, साबला में 771, सागवाडा में 1905 और सीमलवाडा ब्लाक में 1 हजार बालिकाओं को साइकिल का वितरण किया जाएगा.


 


राजस्थान में वर्ष 2007 - 08 से शुरू की गई साइकिल वितरण योजना सरकार बदलने के साथ ही राजनीति की भेट भी चढ़ी है. सरकार बदलने के साथ ही साइकिलों का रंग भी बदलता रहा है. कांग्रेस सरकार साइकिलों पर काला रंग तो भाजपा सरकार आते ही साईकिलों का रंग भगवा कर दिया जाता है. वर्तमान में भाजपा सरकार है तो इस बार भगवा रंग की साइकिलों का वितरण किया जाएगा. 


 

बहरहाल डूंगरपुर जिले सहित राजस्थान में आधा शैक्षणिक सत्र गुजर चुका है. वहीं आधा सत्र गुजरने के बाद अब सरकार एक साल का कार्यकाल पूर्ण होने पर बेटियों को साईकिलों का वितरण करने जा रही है. ऐसे में लंबे समय से साईकिलों का इंतजार कर रही बेटियों का इंतजार अब खत्म हो रहा है.