Dungarpur News: डूंगरपुर शहर में पुलिस की ढीली नकेल के चलते मटका-सट्टा और जुआ धड़ल्ले से चल रहा है. इस धंघे में लिप्त लोगों को पुलिस का कोई खौफ तक नहीं है और वे सरेआम सट्टे की पर्चियां काट रहे हैं. वही शहर के लोग लालचवश इसके कुचक्र में फंस कर मेहनत की कमाई को दांव पर लगा रहे हैं.


इसके जरिये सट्टे का गोरख धंधा चला रहे है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डूंगरपुर शहर में पर्चियों पर सट्टा चलाने वाले 3 गिरोह सक्रीय है. इन गिरोह के करीब दो दर्जन सटोरिये शहर के प्रमुख स्थानों पर मोबाइल और पर्ची के जरिये सट्टे का गोरख धंधा चला रहे है. शहर में पुराना बस स्टैण्ड, नानाभाई पार्क, नया बस स्टैण्ड, रेती स्टैण्ड, लक्ष्मण मैदान के अन्दर व बाहर, कानेरा पोल, पुरानी सब्जी मण्डी, फौज का बडला, पंचायत समिति के निकट, हनुमान ढाला, नगरपालिका से बांसडवाड़ा जाने वाले मार्ग पर सटोरिए सट्टे की पर्चियां काटते सहज ही नजर आते है.


सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही


कई जगहों पर तो गुमटियों में धूम्रपान सामग्री व तम्बाकू के पैकेट रख उसकी आड़ में पर्चियां काटी जा रही हैं. वहीं, कुछ स्थानों पर मोबाइल के जरिये भी यह धंधा चल रहा है.पुलिस यदाकदा कार्रवाई कर सटोरियों की धरपकड़ कर अपने कार्य की इतिश्री कर लेती है, लेकिन संचालकों के गिरेबान तक कभी नहीं पहुंच पाई है.इस मामले में जब कोतवाली सीआई सुरेन्द्र सोलंकी से बात की गई तो उन्होंने कैमरे पर बोलने से मना कर दिया वहीं, सटोरियों के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही.


ये भी पढ़ें- IAS सुधांश पंत शुभ मुहूर्त में संभालेंगे सीएस की कुर्सी, इस वजह से टॉप ऑफिसर्स में गिने जाते हैं