डूंगरपुर: भारतीय मजदूर संघ का कलेक्ट्रेट पर धरना,राष्ट्रीय श्रम नीति सहित 4 सूत्रीय मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
Dungarpur: डूंगरपुर जिले में भारतीय मजदूर संघ की ओर से बिहार में आयोजित त्रिवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन में मजदूरों के हित में पारित प्रस्ताव को लागू करने की मांग को लेकर डूंगरपुर कलेक्ट्रेट पर धरना दिया गया. वहीं, मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री मनीष कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में संघ के कार्यकर्ता आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए. इस दौरान भारतीय मजदुर संघ ने कलेक्ट्रेट पर अपनी विभिन्न मांगो को लेकर धरने पर बैठ गए. वहीं, अपनी मांगो को लेकर प्रदर्शन किया. इस मौके पर संघ के जिलामंत्री मनीष कुमार अग्रवाल ने बताया कि भारतीय मजदूर संघ का 20 वा त्रिवार्षिक अखिल भारतीय अधिवेशन बिहार में आयोजित हुआ था.
अधिवेशन में मजदूरों के हितों के लेकर चार सूत्रीय मांगो का प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसमे सभी को सामाजिक सुरक्षा देने, ठेका प्रथा पर रोक लगाने व ठेका श्रम अधिनियम 1970 में न्यायोचित संशोधन करने, आर्थिक विकास के लिए राष्ट्रीय श्रम नीति बनाने व न्यूनतम मजदूरी के स्थान पर जीविका मजदूरी तय करने के प्रस्ताव शामिल किये गए थे.
मनीष अग्रवाल ने बताया की भारतीय मजदूर संघ केंद्र सरकार से इन प्रस्तावों को लागु करने की मांग करता है. इधर धरना प्रदर्शन के बाद भारतीय मजदूर संघ ने जिला कलेक्टर को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन भी सौंपा है.
ये भी पढ़ें- Tonk News: दो समुदाय के बीच हुए तनाव में 35 लोग राउंडअप, BJP टीम पहुंचेगी मालपुरा