Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र के टोकवासा मोड़ आज अल सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर सोमकमला आम्बा बांध की दाई नहर में गिर गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


हादसे में बाइक सवार छोटे भाई की नहर में डूबने से मौत हो गई जबकि बड़ा घायल हो गया. घायल को आसपुर अस्पताल से रेफर किया गया है. वहीं, पुलिस ने शव का आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. 



डूंगरपुर जिले की आसपुर थाना पुलिस ने बताया कि सलूम्बर जिले के गदेया गांव निवासी 27 वर्षीय शंकर मीणा और उसका छोटा भाई 22 वर्षीय कांतिलाल मीणा अहमदाबाद में मजदूरी करते है. दिवाली के बाद दोनों अहमदाबाद मजदूरी के लिए गए थे. वहीं, आज सुबह अहमदाबाद से बाइक पर अपने गांव लौट रहे थे.



इस दौरान आसपुर थाना क्षेत्र के टोकवासा मोड़ के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई और पास से गुजर रही सोमकमला आम्बा बांध की दाई नहर में बाइक सहित जा गिरे. बड़े भाई शंकरलाल को तैरना आता था, जिसके चलते वह नहर से निकलकर बाहर आ गया लेकिन कांतिलाल को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते उसकी डूबने से मौत हो गई. वहीं, शंकरलाल घायल हो गया. 


सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और नहर का पानी बंद करवाया. वहीं, उसके बाद शव को नहर से बाहर निकलवाकर आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. वहीं, घायल शंकरलाल का आसपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रेफर किया गया. 


इधर परिजनों के आने के बाद पुलिस ने आसपुर अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किया. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.