Dungarpur News: सड़क सुरक्षा माह के तहत शहर में निकाली गई बाइक रैली, कलेक्टर-एसपी ने दिखाई हरी झंडी
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह बनाया जा रहा है. इसी के तहत आज शहर में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर बाइक रैली निकाली गई.
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह बनाया जा रहा है. इसी के तहत आज शहर में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर बाइक रैली निकाली गई. बाइक रैली को जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मोनिका सैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
बाइक रैली के माध्यम से शहरवासियो को सडक सुरक्षा व यातायात नियमो को लेकर जागरूक किया गया. डूंगरपुर जिले में परिवहन व पुलिस विभाग की ओर से सड़क सुरक्षा माह विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधिया आयोजित की जा रही है. इसी के तहत आज शहर में बाइक रैली निकाली गई.
बाइक रैली को कलेक्ट्रेट से कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मोनिका सैन ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर परिवहन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. बाइक रैली कलेक्ट्रेट से रवाना होकर होस्पिटल मोड़, सदर चौराहा, नया स्टैंड, शास्त्री मार्ग, तहसील चौराहे होते हुए लक्ष्मण मैदान में जाकर सम्पन्न हुई. बाइक रैली के माध्यम से आमजन को हेलमेट लगाकर दुपहिया वाहन चलाने, सीट बेल्ट लगाकर कार चलाने, सहित सड़क सुरक्षा और यातायात नियमो को लेकर जागरूक किया गया.