Dungarpur: डूंगरपुर जिले के कोतवाली थानान्तर्गत बिलडी काटफला गांव में भूमाफियाओं की दबंगई सामने आई है. भूमाफियाओं ने वीरपुर में एक महिला खातेदार की आबादी भूमि की चार दिवारी को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया. जिससे पीड़िता को 10 लाख रुपए का नुकसान हुआ है. वहीं भूमाफियाओं ने महिला को जमीन पर आने पर जान से मारने की धमकी दी है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीड़िता ने कोतवाली थाने में मामला करवाया दर्ज


इधर पीड़िता ने कोतवाली थाने में नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. डूंगरपुर जिले के बिलडी काटफला गांव निवासी पीड़िता आशा पत्नी दिनेश बरंडा ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि उसके खाते की गांव में आबादी जमीन है जिस पर उसने चार दिवारी करते हुए गेट लगा रखा था.


इनके खिलाफ पीड़िता ने लगाया आरोप


10 जुलाई को भूमाफिया योगेश पुत्र शांतिलाल रोत निवासी सरकन, बिलडी निवासी अर्जुन बरंडा, माथुगामडा निवासी लीलाराम कटारा, शिवपुर निवासी नारायण अहारी, भंडारिया निवासी रमेश मीणा और अन्य 5 से 6 लोग जेसीबी लेकर उसकी जमीन पर आये.


पीड़िता को हुआ करीब 10 लाख का नुकसान


साथ ही वहां पर जेसीबी की मदद से पक्की चार दिवारी को ध्वस्त कर दिया. जिससे उसे करीब 10 लाख का नुकसान हुआ. इधर जब पीड़िता वहां पर पहुंची तो सभी आरोपियों ने उक्त जमीन को अपनी बताते हुए वहा पर आने पर जान से मारने की धमकी दी है. पीड़िता की दी गई रिपोर्ट पर पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.


ये भी पढ़ेंः बीकानेर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा का पहला जत्था रवाना, 400 नागरिकों को मिला पहला मौका


ये भी पढ़ेंः राजस्थान- CM गहलोत ने सरकारी नौकरी पाने का सपना किया और भी आसान, आवेदन शुल्क में दी ये बड़ी राहत


ये भी पढ़ें दौसा: पंचायत ने महिला पक्ष में नहीं सुनाया फैसाला तो उठाया गलत कदम, 7 गिरफ्तार