Dungarpur news: डूंगरपुर जिले के धंबोला थानाधिकारी राकेश कटारा ने बताया की 17 दिसंबर 2022 को एक नाबालिग पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी,इसमें बताया की वह सीमलवाड़ा बाजार में काम से आई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शाम के समय वापस घर जाने के लिए सीमलवाड़ा खड़ी थी. उसी समय गटू पुत्र गोमना अहारी निवासी अलवर आया. उसने घर छोड़ने की बात कहते हुए गुजरात के मोडासा ले गया. जहा मंजू नाम की महिला से मिलकर भरत को बेच दिया. करीब 1 महीने बाद गटू वापस आया.


 वहां उसके साथ कई बार रेप हुआ


उसको माता पिता के घर जाने के बहाने पुनावाड़ा ले गया, उसने मोहन को बेच दिया. इसके बाद उसे भुआली बड़ी में रामा उर्फ बापुलाल के पास बेच दिया.राजस्थान, गुजरात के मध्यप्रदेश में उसे कई बार बेचा गया. उसे जहां बेचा गया वहां उसके साथ कई बार रेप हुआ.


मामला सामने आने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए भरत, मोहन, वाली डामोर, गटू अहारी, लक्ष्मण मकवाना, हकरु मइड़ा को पहले गिरफ्तार कर लिया था.


आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है


पुलिस ने आज सोमवार को मामले में फरार आरोपी रामा उर्फ बापुलाल पुत्र वालम डामोर मीणा निवासी भुआल बड़ी थाना मेघरज जिला अरवल्ली गुजरात और मंजुला पत्नी महेंद्र भाई बारोठ निवासी बारोट फलियु इटाडी पुलिस थाना सबलपुर मोडासा गुजरात को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों ने वारदात कबूल कर ली है. वहीं, मामले में फरार चार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है.


ये भी पढ़ें- Rajasthan Election : कांग्रेस ने टिकट के दावेदारों से मांगा धर्म और जाति का ब्यौरा, क्या हो सकते हैं इसके मायने...?