Dungarur News: डूंगरपुर जिले के कुआ थाने की चिखली पुलिस चौकी के भवन को बदहाल देख ग्राम पंचायत एवं भामाशाहों ने दिल खोलकर हाथ बढ़ाया और पुलिस चौकी को एक नया स्वरूप दे दिया. जबकि वर्षो से भवन तो खण्डहर घोषित कर नए भवन की स्वीकृति का इंजतार होता आ रहा था. खाकी वर्दी आमजन की सुरक्षा व सेवा में दिन रात लगी रहती है. वहीं जब खाकी वर्दी की सुरक्षा की बात आई तो लोग भी पुलिस की मदद के लिए पीछे नहीं रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऐसे बढ़े हाथ
वर्षों से भवन था खस्ताहाल नए स्वरूप से पूर्व यह भवन खस्ताहाल था. बारिश में छतों से पानी टपकना एवं दिवारों में करंट दौड़ना आम बात थी. पुलिस चौकी के नवीन भवन के लिए बजट आने का वर्षों से इंतजार रहा. लेकिन अब तक कोई स्वीकृति नहीं मिलने से भवन खण्डहर होता जा रहा था. इसके बाद चौकी प्रभारी राजाराम ने नवम्बर 2022 में चीखली चौकी प्रभारी का पद ग्रहण किया था. जिसके बाद भवन स्थिति को देखकर अपने स्टाफ के साथ भवन का कार्य कराने की चर्चा की. हैडकांस्टेबल राजाराम ने बताया कि इसके लिए मेरे स्टॉफ एवं ग्राम पंचायत व भामाशाहों से सहयोग अच्छा मिला. भवन को नया स्वरूप देने के लिए कई परेशानीयां जरूर आई. लेकिन सभी के सहयोग से कार्य सफलतापूर्वक हुआ. उसी का नतीजा है की अब नए कलवर में पुलिस चौकी नजर आ रही हैं.


यह हुए कार्य
पुलिस चौकी के पूरे भवन के बाहर व अंदर के प्लास्टर को नया कर रंग-रौगन किया गया. बैरिक, ऑफिस, मैस का जीर्णोद्धार किया. वहीं लाईट फिटिंग, टाइल्स, मॉडल शौचालय, पुलिस चौकी लाईट बोर्ड एवं स्वच्छता को लेकर झाडियां कटिंग कराकर नए पौधरोपण किया गया. इसके लिए ग्राम पंचायत ने शौचालय एवं बाकि कार्यो के लिए भामाशाहों ने अपने स्तर पर सहयोग प्रदान किया.


पुलिस की पहल पर चिखली तीसरी आँख की जद में
इधर चिखली पुलिस की पहल पर पंचायत व भामाशाहों की मदद से गाँव में सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गए हैं. चौकी प्रभारी राजाराम ने बताया कि सीएलजी बैठक में सुरक्षा की दृष्टि से चिखली में सीसीटीवी केमरे लगाने पर चर्चा की गई. जिस पर लोगों ने इसके लिए अपनी स्वीकृति दी और सहयोग का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों की मदद से चिखली में सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं वहीं इसका कण्ट्रोल रूम चौकी में लगाया गया है. जहां पर पुलिस कर्मी चिखली कस्बे में निगरानी रखते हैं.


एसपी ने इस कार्य के लिए सराहना की
बहराल पंचायत व आमजन के सहयोग से चिखली पुलिस चौकी का कायाकल्प हो चुका है. इधर डूंगरपुर एसपी कुंदन कंवरिया कुछ दिनों पूर्व चीखली चौकी में निरिक्षण के लिए आए थे. तब इस कार्य की उन्होंने सराहना की थी. जिसके बाद इस पहल को देखकर एसपी कुंदन कंवरिया (Kundan kanwariya IPS)ने पुलिस चौकी प्रभारी राजाराम, कांस्टेबल रविन्द्रसिंह, राजेन्द्र कुमार, इन्द्रजीतसिंह, विनोद कुमार को 101 रूपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है.