डूंगरपुर के ओबरी उप डाकघर से 20 लाख के गबन का आरोपी डाक सेवक गिरफ्तार
Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना पुलिस ने ओबरी उप डाकघर से 20 लाख का गबन करने वाले आरोपी डाक सेवक को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डाक सेवक ने उप डाकपाल की आईडी चुराकर अलग-अलग दिनों में 20 लाख की राशी अपने खाते में ट्रान्सफर कर ली थी.
Dungarpur, sagwara: डूंगरपुर जिले के ओबरी थाना पुलिस ने ओबरी उप डाकघर से 20 लाख का गबन करने वाले आरोपी डाक सेवक को आज गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी डाक सेवक ने उप डाकपाल की आईडी चुराकर अलग-अलग दिनों में 20 लाख की राशी अपने खाते में ट्रान्सफर कर ली थी. 7 अप्रैल 2023 को मुख्य डाकघर डूंगरपुर के अधीक्षक ने ओबरी थाने में गबन का मामला दर्ज करवाया था. फिलहाल पुलिस आरोपी डाकसेवक से पूछताछ कर रही है.
डूंगरपुर जिले के ओबरी थाने के थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया की डाक मंडल डूंगरपुर के अधीक्षक अनिल चौहान की ओर से 7 अप्रैल को रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी. रिपोर्ट में अधीक्षक अनिल चौहान ने बताया था कि ओबरी उप डाकघर में कार्यरत डाक सेवक घोड़के परमेश्वर राजू ने उप डाकपाल गोरखनाथ की आईडी चोरी छिपे देख ली थी. इसके बाद डाकसेवक घोड़ले परमेश्वर राजू ने 15 जनवरी 2022 को कंप्यूटर सिस्टम चालू कर फाइनेंशियल में लॉगिन किया. इसके बाद खुद के बचत खाते में 2 लाख, 8 लाख ओर 10 लाख इस तरह कुल 20 लाख रुपए जमा किए थे.
इधर मामले का पता चलने पर डाक सेवक घोड़के परमेश्वर राजू के खाते को फ्रीज कर दिया था. हालाकि बाद में वहीं उसके खाते में जमा करवाए 20 लाख रुपए वापस समायोजित करा दिए थे. इधर मुख्य डाकघर के अधीक्षक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था और आरोपी डाकसेवक घोड़के परमेश्वर राजू की तलाश कर रही थी. इधर आज पुलिस ने आरोपी डाकसेवक को गिरफ्तार कर लिया है. डाक सेवक ने लालच में आकर उक्त राशि का गबन करने की बात कबूल कर ली है. फिलहाल इस मामले में अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें...
Eid-Ul-Fitr 2023 Wishes: ईद पर अपने करीबियों और दोस्तों को भेजें 'ईद मुबारक' के ये स्पेशल संदेश