डूंगरपुर: माही नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन नदी किनारे तैरता मिला शव,मौके पर हुआ पोस्टमार्टम
डूंगरपुर न्यूज: माही नदी में डूबे युवक का दूसरे दिन नदी किनारे शव तैरता मिला. इस दौरान मौके पर ही शव का पोस्टमार्टम किया गया. बता दें कि उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी.
Sagwara, Dungarpur: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फलातेड़ से होकर गुजर रही माही नदी में डूबे युवक का शव आखिरकार मिल गया है. शनिवार को एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय गोताखोरों ने दिनभर सर्च अभियान चलाया था लेकिन कोई सफलता नहीं मिली थी.
वहीं दूसरे दिन आज सुबह रविवार को शव नदी किनारे तैरता हुआ मिला है. इधर पुलिस ने मौके पर ही मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. सागवाड़ा पुलिस के अनुसार फलातेड निवासी कालू पुत्र वेला डामोर कल गांव से गुजर रही माही नदी में नहाने गया था. नहाते समय गहराई में जाने से डूब गया था. जिसकी पुलिस व प्रशासन को सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची थी और स्थानीय गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी.
वहीं इसके बाद उदयपुर से एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंची थी. टीम ने भी युवक की काफी तलाश की लेकिन युवक का कोई सुराग नहीं लगा. शनिवार को रात हो जाने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन रोकना पड़ा. इधर रविवार को सुबह एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने पहुंची तो शव नदी के किनारे तैरता हुआ मिला.
इधर शव मिलने की सूचना पर लोगो की भीड़ जमा हो गई. वही सांसद कनकमल कटारा भी मौके पर पहुंचे . परिजनों की मांग पर पुलिस ने शव का मौके पर ही पोस्टमार्टम करवाया. साथ ही शव परिजनों के सुपुर्द किया. एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने जब पहुंची तो युवक का शव नदी के किनारे तैरता हुआ मिला.
यह भी पढ़ेंः गंगापुरसिटी नगर परिषद सभापति पर ACB ने रिश्वत लेने का मामला किया दर्ज, BJP पार्षदों ने जताया विरोध
यह भी पढ़ेंः भीलवाड़ा में पारिवारिक कलह की सनक कलयुगी बेटे पर हुई हावी, मां के सीने पर किए 83 वार