Dungarpur News: डूंगरपुर जिला कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह आज सीमलवाडा क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने चौरासी विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर राजस्थान-गुजरात की सरथूना चेक पोस्ट, सरथूना पोलिंग बूथ व सीमलवाडा रिटर्निंग अधिकारी ऑफिस का निरीक्षण किया. वही चुनाव से जुड़े अधिकारियों व कार्मिको को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह आज सीमलवाडा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग ऑफिस एसडीएम कार्यालय सीमलवाडा का निरिक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर कपिल कुमार कोठारी के साथ सभी चुनाव प्रकोष्ठ के प्रभारीयों से अभी तक की प्रगति के बारे में जानकारी ली.


वहीं मिली कमीयो को दूर करने के आवश्यक निर्देश दिये. इसके साथ ही नाम निर्देशन के बारे में आवश्यक सूझाव दियें. इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी व जिला कलक्टर अंकित कुमार सिंह राजस्थान-गुजरात के सरथुना बोर्डर पहुंचे. जहां उन्होंने उपचुनाव के तहत स्थापित चेक पोस्ट का निरीक्षण किया.


वहीं इस मौके पर उन्होंने पुलिस व वहां तैनात एफएसटी टीम को वहा से गुजरने वाले वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए. इधर अपने दौरे के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार सिंह ने मतदान बूथ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सरथूना का भी अवलोकन किया साथ ही बूथों की आवश्यक व्यवस्थाओं को दिपावली अवकाश से पूर्व करने के निर्देश संस्थाप्रधान व BLO को दिये.