डूंगरपुर: ट्रैक्टर से विस्फोटक सामग्री बरामद, 67 जिलेटिन की छड़ और 44 डेटोनेटर जब्त,ड्राइवर समेत 2 गिरफ्तार
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना पुलिस ने बनकोडा गाँव के पास एक ट्रेक्टर से अवैध विस्फोटक सामग्री जब्त की है. पुलिस ने ट्रैक्टर ड्राइवर समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ट्रेक्टर में कट्टो में भरी 67 जिलेटिन छडे और 44 डेटोनेटर जब्त किये है.
Dungarpur: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थानाधिकारी हेमंत चौहान ने बताया की एसपी कुंदन कवरिया के निर्देश पर जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत मुखबिर के जरिए सूचना मिली की एक फार्मटेक कंपनी के ट्रैक्टर में अवैध विस्फोटक भरा हुआ है. इस पर बनकोड़ा चौकी इंचार्ज डायालाल पाटीदार के साथ टीम ने बनकोड़ा छात्रावास के पास नाकाबंदी कर दी.
नाकाबंदी में तलाशी के दौरान बनकोड़ा की और से एक ट्रैक्टर आते हुए दिखा. पुलिस ने ट्रैक्टर को रुकवाकर तलाशी ली. इस दौरान ड्राइवर की सीट के नीचे ही एक बॉक्स में एक अवैध विस्फोटक भरा हुआ मिला. बॉक्स में 2 अलग अलग कट्टो में 67 जिलेटिन की छड़े और 44 डेटोनेशनर बरामद किए है.
ड्राइवर गोविंदराम पुत्र सोहनदास वैष्णव निवासी ओलादर थाना केलवाड़ा जिला राजसमंद और पास में बैठे दूसरे व्यक्ति गोपाल पुत्र बन्नाजी गुर्जर निवासी नोगामा थाना शाहपुरा भीलवाड़ा से पूछताछ की. लेकिन दोनों न विस्फोटक रखने के कागज दिखा सके और न ही लाइसेंस। इस पर पुलिस ने विस्फोटक के साथ ही ट्रैक्टर को जब्त कर लिया.
पुलिस ने दोनो ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. विस्फोटक सामग्री के अवैध खनन में इस्तेमाल होने की संभावना जताई जा रही है. जिले में कई जगहों पर क्वार्ट्ज पत्थर समेत अवैध माइनिंग होती है. जहां ये विस्फोटक इस्तेमाल होता है.
ये भी पढ़ें- शेखावत बोले- राजस्थान में भाजपा की सरकार बनना उतना ही जरुरी जितना सूर्य का उदय होना