Dungarpur: प्रदेश के आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले के कई क्षेत्रों में पहाडियों पर बसे बिजली से वंचित हजारो परिवारों के घर जल्द बिजली से रोशन होंगे. बिजली विभाग की ओर से ऐसे परिवारों का सर्वे करवाया गया है, जिसमें 4189 ऐसे परिवार है जिनके घर पहाडियों पर होने व रास्ता नहीं होने से बिजली कनेक्शन नहीं हो पाए थे लेकिन अब सड़के बनने के बाद इन परिवारों के घर भी रोशन होंगे. बिजली विभाग ने सौभाग्य पोस्ट योजना में काम की डीपीआईआर तैयार कर ली है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आदिवासी बहुल डूंगरपुर जिले में आजादी के बाद से अँधेरे में जीवनयापन कर रहे लोगो के दूर दूर पहाड़ियों पर बसे घरों को रोशन करने के लिए सरकार ने पंडित दीन दयाल ग्राम कुटीर ज्योति योजना व सौभाग्य योजना में 1 लाख 31 हजार 864 घरों में अब तक बिजली पंहुचाई है. वही प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए बने 7 हजार से ज्यादा घरों तक पोस्ट सौभाग्य योजना में बिजली पंहुचाने का काम किया है. लेकिन डूंगरपुर जिले में ऐसे भी कई घर थे जिनके घर पहाडियों पर होने, पगडंडी होने व पहुँच सड़क नहीं होने से चलते बिजली नहीं पहुंची थी. वहीं अब इन क्षेत्रो में सड़क बन जाने से इन घरो तक बिजली पहुँचाने की राह आसान हो गई है.


4189 घर जहा पहुंचेगी जल्द बिजली


डूंगरपुर जिले के बिजली विभाग के प्रोजेक्ट के कार्यवाहक सहायक अभियंता संजय हडात ने बताया कि जिन गाँवों व घरो तक बिजली नहीं पहुँच पाई थी. बिजली विभाग ने ऐसे घरो का सर्वे किया. सर्वे में विभिन्न ब्लोक्स में 4189 घर ऐसे पाए गये जहा पर बिजली नहीं पहुँच पाई थी. उन्होंने बताया कि सर्वे के बाद अब विभाग की ओर से पोस्ट सौभाग्य योजना में डीपीआर बनाकर भिजवाई गई है. जल्द ही ये घर भी बिजली से रोशन होंगे.


आइये बताते है ब्लाक वार कितने घर होंगे रोशन


              ब्लाक              घर


  • बिछीवाडा         1748

  • झोथरी 466

  • डूंगरपुर    254

  • दोवडा  165

  • सागवाडा 371

  • चिखली 198

  • गलियाकोट      29

  • सीमलवाडा   695

  • साबला 165

  • आसपुर  98

  • कुल  4189


बहराल डूंगरपुर बिजली विभाग की ओर से बिजली से वंचित 4189 गरीब परिवारों को बिजली पहुंचाने के लिए डीपीआईआर विभाग को भिजवा दी गई है. जल्द ही पोस्ट सौभाग्य योजना में इस कार्य के टेंडर लगाए जायंगे और आजादी के बाद से बिजली से वंचित गरीबो के घर भी रोशन हो सकेंगे. वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मंशानुसार डूंगरपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रो के सभी घर 100 प्रतिशत बिजली से रोशन हो जाएंगे.