Dungarpur: डूंगरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खेमारू निवासी लक्ष्मण कटारा ने बताया कि उसका बेटा सुनील बारहवीं कक्षा का छात्र था और उसका गांव की ही केशव लाल के घर आना जाना था. सुनील 21 जून की सुबह 7:00 बजे घर से निकला था और वापस नहीं लौटा। 23 जून तक सुनील के नहीं मिलने पर परिजनों ने सदर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इधर 24 जून को सदर थाना पुलिस को खेमारू गांव की बंद पड़ी माइंस के पानी में शव मिलने की सूचना मिली थी जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर शव को पानी से निकलवाया तो उसकी पहचान लापता सुनील के रूप में हुई.


सुनील के परिजनों का कहना है कि केशव लाल सहित गांव निवासी विशाल, माधवलाल, राहुल और ललिता ने मिलकर सुनील की हत्या की है वही सबूत मिटाने के लिए शव को माइंस के पानी में फेंक दिया.


परिजनों ने आरोप लगाया कि रिपोर्ट देने के बावजूद सदर थाना पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर रही है.परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए सुनील की मौत के मामले में हत्या का मामला दर्ज करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग रखी है.


ये भी पढ़ें- जयपुर से दिल्ली दौड़ भाग, क्या पक रही खिचड़ी! आलाकमान की शरण में चौधरी-खाचरियावास-डूडी-जसोल